55 बोतल कफ सिरप व पांच बोतल शराब जब्त
पुलिस को चकमा देकर आरोपित फरार
अररिया. आरएस पुलिस ने मंगलवार की देर संध्या क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से छापामारी कर पांच बोतल अंग्रेजी शराब व 55 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप जब्त किया. जानकारी अनुसार आरएस थानाध्यक्ष अंकुर के नेतृत्व आरएस थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गिदरिया में वार्ड संख्या पांच में शंकर यादव के घर से छापामारी कर 05 बोतल अंग्रेजी शराब को जब्त किया है. थानाध्यक्ष अंकुर ने बताया कि शंकर यादव पूर्व में भी शराब के कांड में जेल जा चुका है. वहीं दूसरी ओर आरएस थाना क्षेत्र के रुपौली वार्ड संख्या 06 में पुलिस ने जमशेद नामक व्यक्ति के घर से छापामारी कर 55 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया. हालांकि कारोबारी पुलिस वाहन को देखते ही फरार हो गया. थानाध्यक्ष अंकुर ने बताया फरार आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत आरएस थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी. गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. जल्द ही दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
