दूध की रही किल्लत, चाय दुकानें रही बंद

प्रतिनिधि, अररिया ईद के मौके पर सेवई का खास महत्व होता है. इसको ले अहले सुबह से दूध की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी थी. कुछ घटों बाद शहर से मानों दूध खत्म हो गया. चाय दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी. बताया गया कि दूध ही नहीं मिला. दुकानदारों ने बताया कि दूध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2015 8:05 PM

प्रतिनिधि, अररिया ईद के मौके पर सेवई का खास महत्व होता है. इसको ले अहले सुबह से दूध की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी थी. कुछ घटों बाद शहर से मानों दूध खत्म हो गया. चाय दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर दी. बताया गया कि दूध ही नहीं मिला. दुकानदारों ने बताया कि दूध ही नहीं मिला तो क्या दुकान खोलेंगे. हालांकि यह शिकायत कहीं से नहीं मिली की निर्धारित मूल्य से ज्यादा कीमत पर दूध बेची जा रही है. शहर में अमूमन चाय की सारी दुकानें बंद नजर आयी.