51 लीटर नेपाली शराब बरामद
तस्कर हुआ फरार
अररिया. विधानसभा आम निर्वाचन चुनाव को देखते हुए उत्पाद विभाग द्वारा चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के तहत भारत-नेपाल बॉर्डर के अलग-अलग जगहों से 151 लीटर नेपाली शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया गया. वहीं शराब तस्कर भाग गया. इस संदर्भ में उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि कुशमाहा एसएसबी व सोनामनी मद्य निषेद्य जांच चौकी ने संयुक्त रूप से भारत-नेपाल बॉर्डर विशनपुर के समीप से बाइक पर लोड 81 लीटर नेपाली शराब को जब्त किया गया. हालांकि शराब तस्कर मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. साथ हीं लेटी बार्डर के समीप से एसएसबी लेटी व मद्यनिषेध जांच चौकी कुआड़ी ने छापामारी कर 70 लीटर नेपाली शराब को जब्त किया गया. मौके से शराब तस्कर फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तार के लिये छापेमारी की जा रही है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दोनों शराब बरामद मामले में अलग-अलग प्राथमिक दर्ज की गयी है.43
नशे की हालत में 17 गिरफ्तार
अररिया. उत्पाद विभाग ने 17 व्यक्ति को नशे के हालात में गिरफ्तार किया है. उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि विस चुनाव को लेकर उत्पाद विभाग विशेष अभियान चला रही है. इसी क्रम में रानीगंज के छतियौना, गिदवास व अररिया के जयप्रकाश नगर सहित सिमराहा के खबासपुर के पास से शराब के नशे में 17 व्यक्ति को पकड़ा गया. चिकित्सक जांच में सभी व्यक्ति की शराब पीने की पुष्टि हुई. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सभी के विरूद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिक दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
बच्ची से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार
अररिया. आरएस थाना क्षेत्र के एक गांव में छह वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घटना का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार किया गया. मालूम हो कि रानीगंज प्रखंड के एक गांव में छह वर्ष की बच्ची के साथ गांव के एक युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसको लेकर पीड़ित बच्ची के नानी ने आरएस थाना में नामजद के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करायी. घटना को गंभीरता लेते आरएस थानाध्यक्ष अंकुर के नेतृत्व में पुअनि विनोद कुमार सिंह, पुअनि आरती कुमारी, पुअनि अखिलेश कुमार व पुअनि मन्नान अंसारी सहित अन्य पुलिस बल के साथ एक टीम गठित की, साथ ही एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन किया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना संलिप्त आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अंकुर ने बताया कि पूछताछ के क्रम में आरोपित ने अपने अपराध को स्वीकार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
