मंत्री ने अनुकंपा आधारित पांच सौ नियुक्ति पत्र बांटा

इस मौके पर मौजूद थे सैकड़ों लोग

By MRIGENDRA MANI SINGH | August 21, 2025 6:53 PM

कुर्साकांटा. आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार सह प्रभारी मंत्री सहरसा विजय कुमार मंडल ने गुरुवार को सहरसा स्थित सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में अनुकंपा पर पांच सौ अभ्यर्थियों को शिक्षक नियुक्ति पत्र बांटा. मालूम हो कि गत दिनों सरकारी सेवकों का सेवा के दौरान किसी कारण से अपनी जान गंवा चुके सरकारी सेवकों के आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. आपदा प्रबंधन मंत्री बिहार सरकार श्री मंडल ने बताया कि आज उन पांच सौ परिवार के आश्रितों को परिजनों को खोने का गम तो था ही, लेकिन सरकार अनुकंपा पर पांच सौ आश्रितों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. जिससे उन परिवारों में खुशी वापस लौटेगी. मंत्री श्री मंडल ने बताया कि सरकार आमजनों को उनका हक, उनका अधिकार मिले को लेकर सदैव तत्पर रही है. इस अवसर पर जिले के आला अधिकारी समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है