299 बोतल नेपाली शराब जब्त

शराब व बाइक छोड़कर तस्कर फरार

By MRIGENDRA MANI SINGH | July 28, 2025 7:37 PM

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे मानिकपुर बॉर्डर के समीप सोमवार को एसएसबी जवानों ने 299 बोतल नेपाली शराब के साथ एक बाइक जब्त कर एसएसबी कैंप लाया. जबकि इस कार्रवाई में तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. इसकी जानकारी अनुसार सोमवार को एसएसबी 56 वीं वाहिनी .बथनाहा के कार्यक्षेत्र में बाह्य सीमा चौकी ए समवाय फुलकाहा के कार्य क्षेत्र गांव मानिकपुर में पीलर संख्या 188/3 के नजदीक से एसएसबी जवानों ने नेपाली शराब 299 बोतल व एक बाइक बाइक जब्त कर एसएसबी कैंप लाया. जहां आवश्यक कार्रवाई करते हुए फुलकाहा पुलिस को शराब सौंप दिया. इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.12

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है