सीएसपी संचालक से 25 हजार नकद व लैपटॉप की लूट

पीड़ित सीएसपी संचालक ने थाना में दिया आवेदन

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 21, 2025 8:25 PM

फारबिसगंज. प्रखंड के हरिपुर कॉलोनी से आगे नहर के समीप सड़क पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक के साथ मारपीट करते हुए 25 हजार नकद सहित लैपटॉप व अन्य सामान छीन लिये. उक्त घटना विगत गुरुवार की देर शाम की है. पीड़ित सीएसपी संचालक सैय्याद अहमद जो रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या दो निवासी है. पीड़ित सीएसपी संचालक ने फारबिसगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया ग्राहक सेवा केंद्र के नाम से हरिपुर किसान भवन के समीप सीएसपी है. जिसका वे संचालन करते हैं. बुधवार की देर शाम लगभग 06 बजे वह अपने सीएसपी को अच्छी तरह से बंद कर अपनी बाइक पर सवार होकर फारबिसगंज रामपुर दक्षिण स्थित अपना घर आ रहे थे. इस क्रम में हरिपुर नहर के समीप सड़क पर एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पीछे से आये और उनकी बाइक में ठोकर मार कर उन्हें गिरा दिया. बाइक से गिरने के बाद अपराधियों ने हथियार सटा कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट भी की. उनके पास मौजूद बैग जिसमें लैपटॉप, बैंक के अन्य कागजात सहित 25 हजार रुपये नकद छीन कर तीनों अपराधी एक ही बाइक पर सवार होकर घटनास्थल से भाग गये. इस संदर्भ में पूछे जाने पर अपर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि सीएसपी संचालक ने आवेदन दिया है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है