बोलेरो की छत से 192 लीटर शराब बरामद

वाहन की छत में तहखाना बनाकर ले जायी जा रही थी शराब

By MRIGENDRA MANI SINGH | October 5, 2025 8:31 PM

जोकीहाट. जोकीहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को हाइवे 327 ई अररिया-सिलीगुड़ी पथ पर धनपुरा ओवरब्रिज के निकट एक बोलेरो की छत से 192 लीटर विदेशी शराब जब्त की. जबकि पुलिस को चकमा देकर भाग रहे चालक राजकिशोर साह, ग्राम बिस्फी, जिला मधुबनी को हिरासत में ले लिया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि शराब ढुलाई की अजीब तकनीक तस्करों द्वारा अपनाया जा रहा है. बोलेरो की छत पर तहखाना बनाकर शराब की ढुलाई की जा रही थी, जिसे शीघ्र समझ पाना मुश्किल था. लेकिन इनपुट मिली थी कि बंगाल से शराब लेकर चारपहिया बोलेरो जोकीहाट थाना के रास्ते मधुबनी जिले की जा रहा है. पुलिस अधिकारियों व जवानों को वाहन तलाशी के लिए धनपुरा ओवरब्रिज पर लगा दिया गया. बोलेरो जैसे हीं धनपुरा ओवरब्रिज पहुंची पुलिस को देखकर चालक भागने लगा. जवानों ने खदेड़ कर चालक को पकड़ लिया. वाहन की तलाशी ली गयी तो शराब नहीं मिली. लेकिन गहन छानबीन व पूछताछ की गयी तो बोलेरो की छत पर बने तहखाने से 192 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई. समाचार लिखे जाने तक पुलिस एफआईआर दर्ज करने में जुटी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है