ट्रक से 1819 लीटर शराब जब्त
तस्करी के आरोप में चालक गिरफ्तार
अररिया. नरपतगंज थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पलासी स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप से विदेशी शराब लोड एक ट्रक को जब्त किया है. मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि नरपतगंज थानाध्यक्ष को मद्य निषेद्य इकाई से सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्कर शराब की बड़ी खेप को लेकर अररिया के रास्ते बिहार के अन्य जिले में ले जा रहे हैं. सूचना मिलते ही फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश साह के नेतृत्व में नरपतगंज थाना पुलिस के साथ पलासी स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंची. पेट्रोल पंप पर लगे ट्रक संख्या डब्ल्यू बी 73 सी 2591 की तलाशी ली गयी तो गाड़ी के केबिन में बने बॉक्स में शराब मिली. जांच किये जाने पर ट्रक से 200 कार्टन में रखी कुल 1819.395 लीटर शराब बरामद हुई. एसपी ने बताया कि शराब तस्करी के आरोप में गाड़ी चालक अबुजर आलम को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि इस संदर्भ में नरपतगंज थाना में प्राथमिक दर्ज की गयी. कुछ अन्य लोगों की भी संलिप्ता सामने आयी है. उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. छापेमारी टीम में नरपतगंज थानाध्यक्ष पुनि संजय कुमार, पुअनि धनजी कुमार, पुअनि हीरालाल कुमार समेत अन्य पुलिस बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
