18 बोतल नेपाली शराब जब्त, धंधेबाज फरार
पुलिस ने सोमवार की रात्रि गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना पर कनखुदिया कंचनपुर में एक घर से 18 बोतल नेपाली शराब बरामद किया.
पलासी. पुलिस ने सोमवार की रात्रि गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना पर कनखुदिया कंचनपुर में एक घर से 18 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. इस दौरान तस्कर मौके से फरार हो गया. फरार धंधेबाज सुशील कुमार यादव कनखुदिया कंचनपुर निवासी बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि सोमवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कनखुदिया कंचनपुर के सुशील कुमार यादव अपने घर पर शराब का अवैध कारोबार कर रहा है. पुलिस टीम ने सुशील कुमार यादव के घर में छापामारी कर 18 बोतल नेपाली शराब बरामद कर लिया. वहीं मौके से धंधेबाज फरार हो गया. —————- जबरन शादी कराने को लेकर मारपीट पलासी. प्रखंड क्षेत्र के बंगाबाड़ी निवासी गंगा प्रसाद मंडल ने पुत्र की शादी जबरन एक दिव्यांग लड़की से कराने का विरोध करने पर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए पलासी थाना में गांव के 11 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें शनिचर मंडल, तीर्थानंद मंडल, प्रमिला देवी, विनोद मंडल सहित अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. ——————- एक अभियुक्त गिरफ्तार पलासी. पुलिस ने छापामारी के दौरान एक अभियुक्त को गिरफ्तार थाना लाया. जानकारी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मो अजहर, गांव फरसाडांगी से आवश्यक पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
