168 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद

मौके का फायदा उठाकर आरोपित फरार

By PRAPHULL BHARTI | October 19, 2025 6:44 PM

जोकीहाट. जोकीहाट पुलिस ने रविवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर भगवानपुर गांव में एक व्यक्ति के घर से प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 168 बोतल 16.8 लीटर कोडीन यक्त कफ सिरप जब्त किया है. भनक लगते ही मुख्य आरोपित जफीर पिता हामिम पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जानकारी अनुसार सअनि विमलेश कुमार पांडे को सूचना मिली थी कि भगवानपुर वार्ड संख्या 03 निवासी जफीर अपने घर में भारी संख्या में प्रतिबंधित कफ सिरप का स्टॉक रखा है. सूचना मिलते ही उन्होंने मामले की जानकारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार को दी. पुलिस टीम के साथ छापामारी के लिए निकले. रविवार की सुबह पुलिस टीम गांव पहुंची. पुलिस वाहन को देखते ही जफीर भाग निकला. इसके बाद पुलिस ने स्थानीय चौकीदार व गृहरक्षकों की मौजूदगी में उसके घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान एक कमरे में रखे बक्से से छह कार्टून व एक खुला कार्टून बरामद किया. जिनमें 168 कफ सीरप की बोतलें मिली. बरामद सिरप को जब्त कर थाना लाया गया. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है