16 मेधावी छात्राओं को किया सम्मानित

छात्राएंआज पुरुषों से किसी भी मायने में कम नहीं

By PRAPHULL BHARTI | October 15, 2025 6:41 PM

अररिया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में विभिन्न कार्यों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली मेधावी 16 छात्राओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से सम्मान समारोह का आयोजन किया. इसकी अध्यक्षता करते हुए जिला जज गुंजन पांडेय ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों यथा विधि, शिक्षा, खेल, कला, चिकित्सा, नृत्य आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 16 बच्चियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धक किया. इस मौके पर जिला न्यायाधीश श्री पांडेय ने कहा कि आज महिलाएं हो या बच्चिया, वे हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ती चल जा रही हैं, जो काबिले तारीफ है. एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि 16 बच्चियों में 14 बच्चियों का नाम जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अररिया के द्वारा अनुशंसित किया गया है. जबकि एक बच्ची का नाम जिला बार एसोसिएशन व एक बच्ची का नाम जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा अनुशंसित किया गया है. वहीं जिला बार एसोसिएशन अररिया की ओर से अनुशंसित विधि के क्षेत्र में प्रमुख योगदान करने वाली विधि छात्रा सुलोचना कुमारी व जिला अधिवक्ता संघ की ओर से अनुशंसित विधि छात्रा अंशु प्रिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है