1928 बोतल शराब के साथ सात तस्कर गिरफ्तार

अररिया: अररिया के बैरगाछी ओपी पुलिस ने बैरगाछी चौक पर शुक्रवार की सुबह दो चारपहिया पर लदी 90 कार्टून शराब जब्त की, जबकि मौके से सात शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. ओपी अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर दो वाहन से पश्चिम […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 22, 2020 11:14 AM
अररिया: अररिया के बैरगाछी ओपी पुलिस ने बैरगाछी चौक पर शुक्रवार की सुबह दो चारपहिया पर लदी 90 कार्टून शराब जब्त की, जबकि मौके से सात शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. ओपी अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर दो वाहन से पश्चिम बंगाल से शराब लेकर अररिया जा रहे है.
सूचना मिलने पर बैरगाछी चौक पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसी क्रम में एक पिकअप व सुमो गोल्ड बैरगाछी चौक पहुंची. दोनों वाहनों को रोककर जांच की गयी तो दोनों से 90 कार्टून शराब बरामद की गयी. उन्होंने बताया कि कार्टून में कुल 1928 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है. इसका वजन 808 लीटर है. गिरफ्तार शराब तस्करों में उदय कुमार, विशाल बर्मन, सुमन पाल, मो रियाज, रुस्तम, मासूम राजा व मो मिनहाज शामिल हैं. गिरफ्तार सभी शराब कारोबारी पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के रहने वाले हैं. गिरफ्तार शराब तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि शराब कहां और किसे डिलीवरी देनी थी और शराब किसने और कहां लोड की थी, इसकी जानकारी ली जा रही है.

Next Article

Exit mobile version