जाल में फंसा 12 फीट लंबा अजगर

अजगर को देखने लिए उमड़ी भीड़

By PRAPHULL BHARTI | October 13, 2025 7:08 PM

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज पंचायत के वार्ड संख्या 08 में सोमवार की अहले सुबह स्थानीय मछुआरा डोमी मल्लाह के मछली मारने वाले जाल में एक विशाल अजगर फंस गया. लगभग 12 फीट लंबा व करीब 20 किलो वजनी यह अजगर नदी किनारे जाल में बुरी तरह उलझा हुआ था.सुबह मछली पकड़ने पहुंचे ग्रामीणों ने जब जाल में भारी हलचल देखी तो पहले तो वे डर गए. लेकिन नजदीक जाकर देखा तो सभी हैरान रह गए. देखते ही देखते अजगर को देखने के लिए गांव के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पैक्स अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची व सावधानीपूर्वक अजगर को जाल से निकालकर अपने साथ ले गई. वन विभाग के कर्मी दिनेश यादव ने बताया कि यह अजगर आमतौर पर नदी किनारे व झाड़ियों वाले इलाकों में पाया जाता है. संभवतः शिकार की तलाश में इधर आ गया होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है