शारीरिक दक्षता परीक्षा के चौथे दिन 119 अभ्यर्थी सफल
कदाचारमुक्त माहौल में चल रही परीक्षा
37-प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज स्टेडियम में गृह रक्षा वाहिनी के रिक्त पदों पर नामांकन को लेकर जारी शारीरिक दक्षता परीक्षा के चौथे दिन निर्धारित 1400 अभ्यर्थियों में 991 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इसमें 1600 मीटर की दौड़ सहित ऊंची कूद व सीना जांच में कुल 119 अभ्यर्थी सफल हुए. चिकित्सीय परीक्षण में भी सभी 119 अभ्यर्थी फिट घोषित किये गये. बिहार गृह रक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा ने बताया कि स्वच्छ व निष्पक्ष माहौल में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. बीते 25 मई से जारी परीक्षा में कुल 11102 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें 1931 महिला व 9171 पुरुष आवेदक शामिल हैं. पुरुष अभ्यर्थियों के लिये शारीरिक दक्षता परीक्षा बुधवार के अतिरिक्त 29 मई, 30 मई, 31 मई व 02 जून को आयोजित की जायेगी. वहीं आगामी 03 व 04 जून को महिला अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
