मजदूरी कराने के लिए छह नाबालिगों को दिल्ली ले जा रहे थे बाल तस्कर, गिरफ्तार

अररिया : बिहार के अररिया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसएसबी ने जिले में सक्रिय एक बाल तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एसएसबी ने गिरोह का भंडाफोड़ कर छह नाबालिगों को छुडाया है. वहीं, गिरोह के दो लोगों को गिराफ्तार किया है. एसएसबी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 7:43 PM

अररिया : बिहार के अररिया जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एसएसबी ने जिले में सक्रिय एक बाल तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एसएसबी ने गिरोह का भंडाफोड़ कर छह नाबालिगों को छुडाया है. वहीं, गिरोह के दो लोगों को गिराफ्तार किया है. एसएसबी के एक अधिकारी ने कहा कि छुड़ाये गये लड़कों की उम्र 10 से 16 साल के बीच है.

एसएसबी के उप निरीक्षक संजीत समझदार ने कहा कि पूर्व में मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हमने गुरुवार को बाल अधिकारों के लिए काम करने वाले कुछ संगठनों के साथ मिलकर भारत-नेपाल सीमा के पास एक तलाशी अभियान चलाया. शाम करीब सात बजे हमने दो युवकों को छह बच्चों के साथ जोगबनी पुलिस थाने की तरफ जाते देखा.

अधिकारी ने बताया कि दोनों को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिया गया. पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि बच्चों को दिल्ली ले जाया जा रहा था. जहां, उनसे खिलौने के एक कारखाने में मजदूरी करायी जाती. दोनों को जोगबनी पुलिस थाने ले जाया गया. थाने में उनके खिलाफ बाल श्रम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया.