बिहार : ‘अररिया में उन्माद भड़काने की कोशिश’

पटना : भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि अररिया में एक सोची-समझी साजिश के तहत सांप्रदायिक उन्माद भड़काने की कोशिश की गयी. सबसे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अररिया लोकसभा उपचुनाव के बाद सांप्रदायिक बयान दिया. भाजपा के चुनाव हारने के बाद उनका यह बयान कि अररिया ‘आतंकवाद’ का गढ़ बन जायेगा, […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 17, 2018 5:04 AM
पटना : भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि अररिया में एक सोची-समझी साजिश के तहत सांप्रदायिक उन्माद भड़काने की कोशिश की गयी. सबसे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अररिया लोकसभा उपचुनाव के बाद सांप्रदायिक बयान दिया. भाजपा के चुनाव हारने के बाद उनका यह बयान कि अररिया ‘आतंकवाद’ का गढ़ बन जायेगा, बेहद निंदनीय है. महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोगों के गैर जिम्मेदाराना बयान से अररिया में सांप्रदायिक सौहार्द की भावना बिगड़ी.
इसके बाद एक वीडियो प्रचारित की गयी, जिसमें पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगने की आवाज सुनायी पड़ी. भाकपा-माले राज्य सचिव ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की ही तर्ज पर वीडियो को बिना जांचे-परखे वायरल किया गया और बजरंग दल व हिंदुवादी संगठनों द्वारा उसका इस्तेमाल सांप्रदायिक उन्माद भड़काने में किया गया.

Next Article

Exit mobile version