बिहार: अररिया में दो पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग, एक बच्चा समेत पांच लोग घायल

Bihar Crime News: बिहार के अररिया में दो पक्षों में विवाद में सोमवार की देर रात जमकर फायरिंग हुई. बताया जा रहा है कि नरपतगंज थाना क्षेत्र के सिमराही वार्ड संख्या 13 में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. गोलीकांड में एक पक्ष के आधा दर्जन से लोग घायल हो गए.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 25, 2023 12:28 PM

Bihar Crime News: बिहार के अररिया में दो पक्षों में विवाद में सोमवार की देर रात जमकर फायरिंग हुई. बताया जा रहा है कि नरपतगंज थाना क्षेत्र के सिमराही वार्ड संख्या 13 में दो पक्षों में जमकर विवाद हुआ. गोलीकांड में एक पक्ष के आधा दर्जन से लोग घायल हो गए. घायलों में बच्चे और लेबर-मिस्त्री शामिल है. सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज में भर्ती कराया गया है. घायलों में पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है. गंभीर मरीजों को इलाज के लिए हायर सेंटर में रेफर किया गया है. नरपतगंज पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमीन विवाद को लेकर चली गोली

घायलों में ब्रह्मदेव यादव (65 वर्ष), अमित यादव (18 वर्ष), सत्यम कुमार (5 वर्ष), जय प्रकाश शर्मा और समुद्र शर्मा शामिल हैं. घायलों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर गोली चली. लोग कुछ समझ पाते इससे पहले बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. ब्रह्मदेव यादव के पोता मनीष यादव ने बताया कि मिरदौल पंचायत के सिमराही टोला स्थित जमीन पर उसके दादा निर्माण करना रहे थे. बिशनपुर के मुखिया अमरेंद्र यादव, दुर्गानंद यादव,सिकंदर यादव व अज्ञात 50 से 55 लोग अचानक पहुंचे. इसके बाद गाली-गलौज शुरू कर दी और हवाई फायरिंग शुरू कर दिया. इसमें गोली से घर के सदस्य और लेबर मिस्त्री घायल हो गए.

Also Read: Vande Bharat Train: आज से इस रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए टाइम टेबल और किराया
50 राउंड की फायरिंग!

लोगों का आरोप है कि दूसरे पक्ष के द्वारा करीब 50 राउंड फायरिंग की गयी थी. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही, मौके पर पहुंच गयी. नरपतगंज के थानाध्यक्ष शैलेस कुमार पांडे ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. हालांकि, लोगों ने बताया कि करीब 50 राउंड गोलियां चली हैं. अस्पताल में गांव के लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version