पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए इस दिन से आवेदन, ग्रेजुएशन की 1.20 लाख सीटों पर होगा एडमिशन

पीपीयू की ओर से निर्धारित चार राउंड की एडमिशन प्रक्रिया होगी. इसके बाद जिन-जिन कॉलेजों में सीटें बची होंगी, वहां एडमिशन प्रक्रिया माॅपअप राउंड से होगी. इसके लिए पीपीयू की ओर से ही समय निश्चित किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2023 2:11 AM

पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी (पीपीयू) ने नये शैक्षणिक सत्र 2023-24 में एडमिशन की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू कर देगा. कुलपति प्रो आरके सिंह की अध्यक्षता में हुई एडमिशन कमेटी की बैठक में एडमिशन को लेकर रूपरेखा तय कर ली गयी है. एक साथ ग्रेजुएशन नियमित व व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए प्रक्रिया 25 अप्रैल से आरंभ होगी. इसमें पटना व नालंदा जिले के 69 कॉलेजों में पारंपरिक विषयों में लगभग एक लाख 20 हजार एवं व्यावसायिक विषयों के लगभग 5500 सीटों पर एडमिशन लिये जायेंगे.

जुलाई से आरंभ होंगी कक्षाएं

एडमिशन प्रक्रिया जून में पूरी हो जायेगी. इसके बाद कक्षाएं जुलाई से आरंभ होंगी. छात्र कल्याण संकायध्यक्ष प्रो एके नाग ने बताया कि पटना व नालंदा जिले के 26 अंगीभूत कॉलेज एवं संबंधन प्राप्त 43 निजी काॅलेजों में एडमिशन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की ओर से 25 अप्रैल से आरंभ होगी. इसमें ऑनलाइन आवेदन यूनिवर्सिटी की वेबसाइट https://admission.ppuponline.in/ पर जाकर करना होगा. विश्वविद्यालय की ओर से मेधा सूची के अनुसार चार राउंड में ऑनलाइन कटऑफ जारी किये जायेंगे. इसके आधार पर काॅलेजों में एडमिशन होंगे. एडमिशन प्रक्रिया जून में खत्म हो जायेगी. जुलाई से शैक्षणिक सत्र आरंभ होंगे.

अल्पसंख्यक कॉलेज में एडमिशन की भी होगी निगरानी

डीएसडब्ल्यू प्रो एके नाग ने बताया कि अल्पसंख्यक काॅलेजों को भी विश्वविद्यालय की ओर से तय समय-सीमा के भीतर ही एडमिशन लेने होंगे. एडमिशन प्रक्रिया संबंधित काॅलेज की ओर से ही संचालित होंगे. यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगी. इसकी पूरी सूचनाएं समय-समय पर विश्वविद्यालय प्रशासन को देनी होगी. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से निर्धारित समय सीमा के बाद वह नामांकन नहीं ले सकेंगे.

माॅपअप राउंड काॅलेजों में होंगी संचालित

पीपीयू की ओर से निर्धारित चार राउंड की एडमिशन प्रक्रिया होगी. इसके बाद जिन-जिन कॉलेजों में सीटें बची होंगी, वहां एडमिशन प्रक्रिया माॅपअप राउंड से होगी. इसके लिए पीपीयू की ओर से ही समय निश्चित किये जायेंगे. इसके बाद काॅलेज खाली सीटों के विरूद्ध आवेदन लेकर कटऑफ के अनुसार एडमिशन लेंगे.

निर्धारित सीटें

पटना जिला में अंगीभूत काॅलेजों में सीटें

  • कला :: 26286

  • विज्ञान :: 20080

  • कॉमर्स एकाउंट :: 6335

  • कॉमर्स काॅरपोरेट :: 112

नालंदा जिला में अंगीभूत काॅलेजों में सीटें

  • कला :: 7196

  • विज्ञान :: 4761

  • कॉमर्स एकाउंट :: 941

  • कॉमर्स काॅरपोरेट :: 00

पटना जिला में निजी कॉलेजों में सीटें

  • कला :: 12845

  • विज्ञान :: 8970

  • कॉमर्स एकाउंट :: 5410

  • कॉमर्स काॅरपोरेट :: 160

नालंदा जिले में निजी कॉलेजों में सीटें

  • कला :: 13105

  • विज्ञान :: 9486

  • कॉमर्स एकाउंट :: 3700

  • कॉमर्स काॅरपोरेट :: 00