profilePicture

अटल पथ की ओर खुलेगा AN कॉलेज का गेट, मंगलवार को CM नीतीश इ-लर्निंग व एसएन सिन्हा की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

पटना स्थित AN कॉलेज के संस्थापक एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की आदमकद प्रतिमा और बिहार सरकार प्रदत्त नवनिर्मित भवनों व ई-लर्निंग सेंटर का उद्घाटन 25 जनवरी को एएन कॉलेज पटना के परिसर में होगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2023 8:11 AM
an image

पटना: एएन कॉलेज का गेट अब अटल पथ की ओर भी खुलेगा. मंगलवार को सीएम नीतीश मंगलवार को परीक्षा भवन के सेकेंड फ्लोर का उद्घाटन करेंगे. इसकी क्षमता करीब एक हजार स्टूडेंट्स की है. कॉलेज की चहारदीवारी 3.85 लाख, ऑडिटोरियम 10 करोड़ व गर्ल्स कॉमन 55 लाख के साथ अन्य नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन होगा.

इसके अलावे सीएम कॉलेज के संस्थापक एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिन्हा की आदमकद प्रतिमा और बिहार सरकार प्रदत्त नवनिर्मित भवनों व इ-लर्निंग सेंटर का उद्घाटन 25 जनवरी को एएन कॉलेज पटना के परिसर में होगा. इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इसको लेकर जोर-शोर से तैयारियां जारी है.

साढ़े तीन करोड़ की लागत से बना है ई-लर्निंग सेंटर

कॉलेज के प्राचार्य प्रो शशि प्रताप शाही ने कहा कि कॉलेज में अब इ-लाइब्रेरी कम इ-लर्निंग सेंटर का लाभ स्टूडेंट्स को मिलेगा. करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से सेंटर का निर्माण कराया गया है. यह निर्माण बिहार स्टेट एजुकेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने किया है. सेंटर को कॉलेज के बाहर के छात्र भी उपयोग कर सकेंगे, ऐसी व्यवस्था रहेगी. हालांकि बाहरी छात्रों को इसके लिए कुछ भुगतान करना पड़ेगा. जबकि कॉलेज के स्टूडेंट्स के लिए यह पूरी तरह से निःशुल्क होगा.

लेट नाइट तक ऑनलाइन पढ़ सकेंगे

कॉलेज में उक्त सेंटर को 12 घंटे या उससे अधिक समय तक खुला रखने की योजना है. इस प्रकार छात्र लेट नाइट तक यहां ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं. फिलहाल कॉलेज में स्टूडेंट्स के लिए मैनुअल लाइब्रेरी भी मौजूद है. विभागीय लाइब्रेरी भी है. कॉलेज की मुख्य लाइब्रेरी का ऑटोमेशन कर दिया गया है. अब छात्रों को किताबें खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्रो एसपी शाही ने बताया कि इ-लर्निंग सेंटर एक तरह का अनोखा प्रयोग है. इसमें कॉलेज के छात्रों के साथ ही बाहरी छात्रों के भी उपयोग की इजाजत होगी. इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. छात्रों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा.

25 जनवरी से खुल जायेगा अटल पथ की तरफ का गेट

सीएम नीतीश मंगलवार को परीक्षा भवन के सेकेंड फ्लोर का उद्घाटन भी करेंगे. इसकी क्षमता करीब एक हजार स्टूडेंट्स की है. कॉलेज की चहारदीवारी 3.85 लाख, ऑडिटोरियम 10 करोड़ व गर्ल्स कॉमन 55 लाख के साथ अन्य नवनिर्मित भवनों का उद्घाटन होगा. इसके साथ अटल पथ के तरफ स्थित गेट भी 25 जनवरी से खुल जायेगा.

संबंधित खबर

Giriraj Singh: वोट चोरी का शिगूफा छोड़,राहुल गांधी ढोंग कर रहे हैं-गिरिराज सिंह

Bihar Chunav 2025: पवन के बाद खेसारी की तेजस्वी से मुलाकात ने बढ़ाई सियासी गरमी, ‘भोजपुरी फैक्टर’ से बदलेगा चुनावी खेल?

Bihar Chunav 2025: सासाराम से शुरू होगी ‘वोटर अधिकार यात्रा’, राहुल-तेजस्वी देंगे वोट चोरी के खिलाफ बिगुल

Bihar Land Survey: 20 सितंबर तक चलेगा ‘राजस्व महाअभियान’, हर परिवार तक पहुंचेगी सही जमाबंदी, खत्म होंगे विवाद

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version