‘औरंगजेब ने बनाया था अखंड भारत’, बिहार में ओवैसी के इकलौते विधायक ने मुगल बादशाह को बताया महान
औरंगजेब महान था या क्रूर अब इस विवाद में बिहार के नेताओं की भी एंट्री हो गई है. जेडीयू एमएलसी के बाद अब AIMIM के विधायक ने औरंगजेब को अखंड भारत का निर्माता बताया है.
औरंगजेब को लेकर अब बिहार में भी राजनीति तेज हो गई. जेडीयू एमएलसी के बाद अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के इकलौते विधायक अख्तरुल ईमान ने भी औरंगजेब को महान शासक बताया है. अख्तरुल तो अनवर से भी एक कदम और आगे निकल गए और उन्होंने मुगल बादशाह को अखंड भारत का निर्माता बता दिया.
औरंगजेब ने बनाया ‘अखंड भारत’: अख्तरुल ईमान
गुरुवार को राजधानी पटना में पत्रकारों से बात करते हुए ओवैसी के विधायक ने कहा कि बीजेपी के पास नफरत की राजनीति करने के अलावा कोई और काम नहीं है. जहां तक बात औरंगजेब की है तो वह एक महान सम्राट था. उसने टोपियां सिलकर अपनी रोजी-रोटी चलाई. उसने करदाताओं के पैसे का इस्तेमाल खुद पर नहीं किया. उसे यहीं दफनाया गया. उसने अंग्रेजों की तरह लूटपाट करके नहीं छोड़ा, बल्कि इस देश की सेवा की. उसने भारत को एकीकृत किया, इसे अफगानिस्तान से बर्मा (म्यांमार) तक फैलाया और ‘अखंड भारत’ बनाया. उसने मंदिर और मस्जिद दोनों को समान माना. इसके साथ ही ईमान ने इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट से स्वतः संज्ञान लेने की अपील की है.
JDU एमएलसी ने भी औरंगजेब को बताया महान बादशाह
AIMIM विधायक ने सपा विधायक अबु आजमी की औरंगजेब पर पिछले दिनों की गई टिप्पणी पर छिड़े विवाद की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस तरह की बहस क्यों छेड़ी जा रही है. बता दें कि औरंगजेब के मुद्दे पर बिहार का सियासी पारा गर्माया हुआ है. अख्तरूल ईमान से पहले जेडीयू के एमएलसी खालिद अनवर ने भी औरंगजेब को अच्छा शासक बताया. इस पर जेडीयू की सहयोगी बीजेपी भड़क गई. बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने अनवर को सदन से निष्कासित करने की भी मांग कर दी.
