बिहार आए ओवैसी ने भाजपा की B टीम से लेकर गुजरात दंगे तक का किया जिक्र, निशाने पर रहे नीतीश कुमार

एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को सीमांचल में जनसभाएं की. इस दौरान ओवैसी ने बागी विधायकों को निशाने पर लिया और जमकर हमला बोले. वहीं AIMIM को भाजपा की बी टीम कहे जाने पर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को निशाने पर लिया.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 19, 2023 8:36 AM

Bihar Politics: एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी बिहार के सीमांचल दौरे पर हैं. शनिवार और रविवार को सीमांचल में उनका कार्यक्रम है. शनिवार को उन्होंने जनसभाएं की जहां सीमांचल के मुद्दों को लेकर आवाज बुलंद की. जबकि AIMIM विधायकों का राजद में जाना और अपनी पार्टी को भाजपा का बी टीम बताए जाने के मुद्दे पर भी ओवैसी जमकर बोले.

बागी विधायकों पर बरसे ओवैसी

पूर्णिया जिले के बायसी अनुमंडल में अलग-अलग जनसभाओं में एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि सत्ता के लोभ में हमारे चार विधायकों ने पार्टी छोड़कर सीमांचल की जनता के साथ दगा किया है. मगर सत्तापक्ष में जाने के बाद उन्हें वैसी इज्जत नसीब नहीं हुई जो हमने दी. पिछले दिनों पूर्णिया में महागठबंधन की रैली में जहां हमें छोड़कर गये इन विधायकों को ना सिर्फ मंच पर पीछे बैठाया गया, बल्कि कुछ भी सीमांचल के बारे में बोलने के लिए सरकार ने नहीं दिया. ऐसे लोगों को सीमांचलवासी कभी माफ नहीं करेंगे.

भाजपा की बी टीम कहलाने पर बोले..

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कुछ दिन पहले गृहमंत्री अमित शाह सीमांचल आये थे, मगर उन्होंने एक भी शब्द ऐसा नहीं बोला जिसे सीमांचल के लोगों को फायदा पहुंचे. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोल रहे हैं कि उनकी पार्टी भाजपा की बी टीम है, जबकि भाजपा को मजबूत करने में सबसे बड़ा हाथ उन्हीं का है. जब गुजरात में दंगा हुआ था तब वह रेल मंत्री थे और उन्होंने भाजपा का ही साथ दिया था .

Also Read: बिहार में दो वायरस की चिंता के बीच कोरोना ने भी दी दस्तक, पटना में इन जिलों के मरीज मिले पॉजिटिव…
सीमांचल का विकास करना मेरा मकसद

वहीं बायसी पूरब चौक मदीना मार्केट में एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम चुनाव जीतने के लिए यहां नहीं आये हैं, बल्कि मेरा मकसद है सीमांचल का विकास करना है. यहां के मुसलमानों का विकास करना, जो आज भी यहां पर बहुत पिछड़े हुए हैं. यहां जब बारिश की मौसम शुरू होती है तो पूरे बरसात के मौसम में यहां के लोगों को काफी कष्ट का सामना करना पड़ता है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. बाढ़ से यहां के लोग परेशान रहते हैं. गंगा में आज दो से तीन किलोमीटर पर पुल बनाया जा रहा है . मगर सीमांचल में आज बाढ़ की रोकथाम के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version