बिहार में बन रहे इस पुल का क्या है रहस्य? सुपरवाइजर व इंजीनियर समेत कई कर्मियों की हो चुकी मौत

बिहार में गंगा पर बन रहे एक महत्वपूर्ण पुल के निर्माण के बीच में ही कई हादसे होने लगे हैं. करीब आधा दर्जन घटना व दुर्घटना से हड़कंप मचा हुआ है. रविवार को भी एक कर्मी अचानक गंगा में समा गया. जानिये कब क्या घटना घटी और सुर्खियों में ये पुल रहा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2022 3:15 PM

Bihar News: खगड़िया के अगुवानी से सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर बन रहा पुल एकबार फिर से सुर्खियों में है. इस बार निर्माणाधीन पुल का ना तो कोई हिस्सा गिरा है ना ही पुल के निर्माण कार्य के किसी अन्य कारणों से ये सुर्खियों में है. दरअसल, पुल निर्माण को किसी की बुरी नजर लग गयी है. अब तक आधा दर्जन लोगों के पुल निर्माण कार्य में किसी घटना/दुर्घटना से मौत हो चुकी है. फिर एकबार पुल निर्माण कार्य में लगे एक कर्मी के गायब होने से सनसनी फैली है. अब कर्मी व अधिकारी तक काम छोड़कर भागने लगे हैं.

युवक गंगा की तेज धार में समाया

परबत्ता प्रखंड के अगुआनी गंगा घाट पर रविवार को निर्माणाधीन पुल के एक पिलर के पास से एक युवक गंगा की तेज धार में समा गया. 32 वर्षीय ब्रजेश कुमार पुल निर्माण कार्य में नदी के बीच पाया में नाव से सामान पहुंचाता था. गोताखोरों की टीम ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया. एसडीआरएफ की टीम भी खोज में जुटी. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. तलाशी अभियान के दौरान ही अचानक लोगों की नजर घटनास्थल के पास पानी मे पाया संख्या 11 से सटा लोहे के डैक पर पड़ी. जहां खुन के धब्बे देखे गये. जिसे देखकर तमाम कर्मियों में सनसनी फैल गयी.

ऐसे हुआ गायब…

जो युवक लापता हुआ है वो छह साल से पुल निर्माण कंपनी में काम कर रहा था. किसी कर्मी के बुलावे पर पिलर संख्या 11 के पास वो गया था लेकिन अचानक लापता हो गया. इस पुल निर्माण कार्य में लगे कई कर्मियों के साथ पहले भी घटनाएं घट चुकी है. कई मौतें पहले हो चुकी है.

Also Read: Bihar: पुल निर्माण कार्य में लगा युवक लापता, गंगा में खून देखकर फैली सनसनी, काम छोड़कर भागे अन्य कर्मी
महासेतु एवं पहुंच पथ निर्माण में अभी तक की घटनाओं पर एक नजर

  • 11 सितंबर को अगुवानी-महेशखूंट पथ सिराजपुर दुर्गा मंदिर के आसपास अनियंत्रित हाईवा के कुचलने से कुंदन सनगही की दर्दनाक मौत हो गई थीं. उसके बाद भड़की हिंसा में कंपनी के बेस कैंप में तोड़फोड़ तथा कर्मी के बीच मारपीट.

  • 26 जूलाई 2022 को सृष्टि कंट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर संजय मिश्र की मौत

  • 19 मई इंजीनियर निलेश कुमार की मौत

  • 16 मई को निर्माणाधीन फोरलेन सड़क पर अज्ञात शव बरामद, पुल निर्माण कंपनी में चलने वाले वाहन से धक्का लगने के बाद मौत की आशंका

  • 29 मई को सुल्तानगंज की तरफ से सुपर स्ट्रक्चर गिरने की घटना.

  • 11 अप्रैल को हाईवा में आग

  • 9 दिसंबर 2021 को पुल निर्माण कंपनी के हाइड्रा की चपेट में आने से डुमरिया बुजुर्ग गांव में 10 वर्षीय बच्ची पूजा कुमारी की मौत

  • 19 फरवरी 2021 को शार्ट सर्किट से हाईवा में आग

  • 9 जनवरी 2021 को मोजाहिदपुर बजरंगबली स्थान के समीप 8 वर्षीय बच्ची पूजा कुमारी की निर्माण कंपनी के वाहन के चपेट में आने से मौत

  • 19 जनवरी 2021 को निर्माण कार्य के दौरान मिट्टी लेवलिंग के क्रम में महद्दीपुर के 21 वर्षीय ट्रेक्टर ड्राइवर अमित कुमार की मौत

  • 5 मई 2018 निर्माण कंपनी के कर्मी डुमरिया बुजुर्ग निवासी दीपक चौधरी उर्फ बुधो चौधरी की डूबने से मौत

  • 9 अप्रैल 2017 डुमरिया बुर्जुग निवासी विक्रम कुमार निर्माण कंपनी के अंतर्गत चलने वाले वाहन के चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो गये थे, कई साल तक उपचार के बाद जीवित हैं लेकिन दोनों पैर गंवा बैठे.

Posted By: Thakur Shaktilochan