बिहार: गर्मी आते ही नींबू के रेट में जबरदस्त उछाल, पारा चढ़ने के साथ बाजार में बढ़े दाम

Agriculture News: बिहार में गर्मी का प्रकोप है. रविवार को पटना समेत तीन जिलों में लू चली है. दूसरी ओर गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. फिलहाल, गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. यहां तापमान 40 के पार जा चुका है. ऐसे में नींबू की मांग बढ़ गई है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 17, 2023 11:33 AM

Agriculture News: बिहार में गर्मी का प्रकोप है. रविवार को पटना समेत तीन जिलों में लू चली है. दूसरी ओर गर्मी को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. फिलहाल, गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है. यहां तापमान 40 के पार जा चुका है. ऐसे में नींबू की मांग बढ़ गई है. लोग गर्मी से बचने के लिए नींबू के शरबत और शिंकजी का सहारा ले रहे है. इसके भाव आसमान छू रहे है. बताया जा रहा है कि अभी नींबू के दाम में और इजाफा होगा.

नींबू के भाव में होगी बढ़ोतरी

सब्जी विकेताओं के अनुसार अभी नींबू के भाव में बढ़ोतरी होगी. ठंड के मौसम में राजधानी पटना के बाजारों में 10 रुपए में चार नींबू तक मिल रहे थे. वहीं, अब 15 रुपए में मात्र दो नींबू मिल रहे है. कई सब्जी विकेताओं के पास नींबू नहीं है. गर्मी के असर से बचने के लिए अधिक मात्रा में नींबू का प्रयोग होता है. यही वजह है कि गर्मी आते ही इसके भाव बढ़ जाते है. गौरतलब है कि गर्मी के मौसम में हर साल नींबू के भाव में इजाफा होता है.

Also Read: बिहार जातीय गणना में जाति और पेशे के बाद मिला राज्य और देश का कोड, जानें क्या है इसका अर्थ
गर्मियों में नींबू का सेवन अधिक

लोगों का कहना है कि बाजार में पर्याप्त नींबू नहीं होने की वजह से भी इसके भाव में बढ़ोतरी हो रही है. दो से पांच रुपए में मिलने वाला नींबू अब 10 से 15 रुपए में मिलने लगा है. अधिकतर लोग गर्मियों में नींबू का सेवन करते है, इसलिए दाम में बढ़ोतरी के बाद भी लोग नींबू खरीदने को मजबूर है. सब्जी विकेताओं के अनुसार बेमौसम बरसात की वजह से भी नींबू के दाम में बढ़ोतरी होती है. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ है, इसके बावजूद भी नींबू के दाम में इजाफा हो रहा है. जो, अभी जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version