Video Agriculture Budget 2023: बिहार में मोटा अनाज उगाने वाले किसान की बल्ले-बल्ले, जानें कृषि को क्या मिला

Budget 2023: बिहार में मोटा अनाज उगाने वाले किसानों की बल्ले-बल्ले हो गयी है. केंद्र सरकार के द्वारा देश में किसानों को मोटा अनाज उगाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर सहायता देगी. बुधवार को वित्त मंत्री निर्मालासीता रमण बजट पेश करते हुए ये बात कही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 1, 2023 12:33 PM

Union Budget 2023 LIVE : केंद्रीय बजट 2023 से Bihar  को विशेष उम्मीदें | Nirmala Sitharaman

Budget 2023: बिहार में मोटा अनाज उगाने वाले किसानों की बल्ले-बल्ले हो गयी है. केंद्र सरकार के द्वारा देश में किसानों को मोटा अनाज उगाने के लिए प्राथमिकता के आधार पर सहायता देगी. बुधवार को वित्त मंत्री निर्मालासीता रमण बजट पेश करते हुए ये बात कही है. उन्होंने कहा कि कृषि स्टार्टअप के लिए डिजिटल एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा. इसका नया नाम कृषि निधि होगा. इसका साथ ही, राज्यों में मतस्य उत्पादन को बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य योजना के लिए 6,000 करोड़ की राशि आवंटित की गई है. इसका सीधा लाभ उत्पादकों को मिलेगा.

केसीसी कार्ड को लेकर बड़ी घोषणा

बजट 2023 में बड़ी घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि क्रेडिट कार्ड (KCC) 20 लाख करोड़ तक बढ़ेगा. इसके साथ ही, बागवानी को बढ़ावा देने के लिए देश में 2200 करोड़ खर्च किए गए हैं. वित्तमंत्री ने बताया कि खेती के लिए डिजिटल बुनियादी ढांचा को बढ़ावा दिया जाएगा. इसके तहत साथ ही खेती में आधुनिक तकनीक भी बढ़ाई जाएगी. छोटे किसानों के लिए पीएम आवास योजना का आवंटन 66 फीसदी बढ़ा दिया गया. इसके साथ ही, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए गोबरधन स्कीम शुरू की गयी है. इसके साथ ही, हर राज्य के जीआई और विशेष उत्पाद के बढ़ावा देने के लिए मॉल की स्थापना की जाएगी. साथ ही, खेती में ड्रोन के इस्तेमाल को भी बढ़ावा दिया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version