Bihar Crime: जदयू नेता की हत्या के बाद औरंगाबाद में राजद नेता पर चली गोली

Bihar Crime News: बिहार में बुधवार को लगातार दो जगहों पर बड़े वारदातों को अंजाम दिया गया. एक जहां बेगूसराय में जदयू नेता की हत्या हो गई तो वही औरंगाबाद में राजद नेता पर अपराधियों ने गोली चला दी. घटना के पीछे कई वजह सामने आ रहे हैं. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला ?

Bihar Crime: बिहार में बुधवार को बेगूसराय में जदयू नेता नीलेश कुमार की मवेशी के बथान में सोते समय बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, औरंगाबाद के रफीगंज में राजद नेता और वार्ड पार्षद महिद खान की गोली चलाई गई. मामले में पुरानी रंजिश सामने आई है. 

क्या है पूरा मामला ? 

औरंगाबाद जिले के रफीगंज में पहले से चली आ रही  विवाद को लेकर महिद खान पर हमला हुआ. शहर के पचार रोड में  पहले से चली आ रही विवाद को लेकर महिद और कुछ अन्य लोगों के बीच विवाद हुआ. मारपीट में एक व्यक्ति ने माहिद को गोली मार दी. गोली पार्षद के पैर में लगी है.

चुनावी रंजिश आई सामने 

इस घटना के बाद शहरी इलाके में सनसनी फैल गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कुछ लोगों के सहयोग से जख्मी वार्ड पार्षद को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरो ने रेफर कर दिया. घटना के पीछे चुनावी रंजिश भी कारण माना जा रहा है. रफीगंज थानाध्यक्ष  ने बताया कि घटना की सूचना मिली है मामले की छानबीन की जा रही है.

Also read: बिहार में जदयू नेता की बेरहमी से हत्या, रात में सोते समय अपराधियों ने गोलियों से किया छलनी

बेगूसराय में जदयू नेता की हत्या 

बेगूसराय जिले में जदयू नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात छौड़ाही थाना क्षेत्र के पीरनगर वार्ड नंबर-10 में हुई, जहां 37 वर्षीय नीलेश कुमार पर हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली उनकी छाती, गर्दन और आंख के पास लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों के मुताबिक गोली की आवाज सुनते ही घर वाले दौड़े, लेकिन लगभग 9 बदमाश हथियार लहराते हुए फरार हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Nishant Kumar

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >