बिहार में जल्द जारी होगी डीएलएड की मेरिट लिस्ट, हजारों सीटों पर दाखिला, जानिए कब तक होगा एडमिशन

‍Bihar News: बिहार में 11 नवंबर को डीएलएड की मेरिट लिस्ट जारी होगी. इसमें हजारों सीटों पर दाखिला होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के आधार पर एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी करेगी.

By Prabhat Khabar | November 10, 2023 1:37 PM

‍Bihar News: बिहार में 11 नवंबर को डीएलएड की मेरिट लिस्ट जारी होने वाली है. इसमें हजारों सीटों पर दाखिला लिया जाएगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 के आधार पर एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट जारी करने वाली है. डीएलएड में 30 हजार से अधिक सीटों पर दाखिला होने वाला है. यहां 30 हजार सात सौ 50 सीटों पर एडमिशन होना है. ऑनलाइन फॉर्म के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी कर दिया जायेगा. फर्स्ट लिस्ट के आधार पर 13 से 18 तक स्टूडेंट्स आवंटित संस्थानों में एडमिशन लेंगे. स्टूडेंट्स 13 से 18 नवंबर तक स्लाइड- अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर 21 नवंबर तक रिक्त सीटों की जानकारी देंगे.


थर्ड एडमिशन लिस्ट 29 नवंबर को होगी जारी

फर्स्ट लिस्ट में शामिल नहीं होने वाले स्टूडेंट्स को नया विकल्प भरने और पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने का मौका दिया जायेगा. छात्र व छात्राएं 21 से 22 नवंबर तक नया विकल्प भर सकते हैं. 26 नवंबर को सेकेंड एडमिशन लिस्ट जारी की जायेगी. सेकेंड लिस्ट के आधार पर 27 से 28 नवंबर तक एडमिशन लिया जाएगा. इसके बाद भी सीटें रिक्त रहती हैं तो थर्ड एडमिशन लिस्ट 29 नवंबर को जारी की जायेगी. नामांकन के दौरान केवल नामांकन शुल्क एवं अन्य शुल्क लेना होगा. दाखिले के लिए अधिकतम फीस भी तय कर दिया गया था. छात्रों से अधिकतम फीस 60 हजार प्रति साल तो दो साल में अधिकतम फीस 1.20 लाख रुपए से अधिक नहीं लेना है.

Also Read: बिहार: धनतेरस को लेकर बाजारों में रौनक, सुबह से ही गाड़ियों की डिलीवरी शुरू, दुकानों में लगी लोगों की कतार
पांच से 15 जून तक हुआ था परीक्षा का आयोजन

बता दें कि डीएलएड का कोर्ट करने से छात्राओं को शिक्षक बनने में आसानी होगी. डीएलएड के लिए बिहार बोर्ड की ओर से पहले काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया गया था. सोमवार 30 अक्टूबर से पांच नवंबर तक इसके लिए रजिस्ट्रेशन किया गया था. पांच से 15 जून तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. वहीं, 16 अक्टूबर को परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गई थी. इधर, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने वार्षिक माध्यमिक (मैट्रिक) परीक्षा 2024 के लिए सेंटअप परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र सभी जिलों को भेज दिया है. सैद्धांतिक परीक्षा 23 से 27 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. जबकि, प्रायोगिक परीक्षा 22 नवंबर को आयोजित होगी. परीक्षा समिति द्वारा सेंटअप परीक्षा का प्रश्नपत्र सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिया गया है. विद्यालय के प्रधान 10 से 15 नवंबर के बीच जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्रश्नपत्र प्राप्त करेंगे. परीक्षा समिति ने कहा है कि विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाली सेंटअप परीक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत व स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों को शामिल होना अनिवार्य है. इस परीक्षा में वही विद्यार्थी शामिल होंगे, जिनकी उपस्थिति विद्यालय में 75 प्रतिशत होगी. सेंटअप परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 और दूसरी पाली की परीक्षा में दोपहर दो से 5:15 बजे तक आयोजित होगी.

Also Read: बिहार के इस जिले में अलग तरीके से मनाई जाती है दिवाली, आतिशबाजी पर प्रतिबंध, जानिए अनोखी परंपरा
विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी का किया आयोजन

कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना के गणित विभाग में सत्र 2023- 25 सेमेस्टर एक पीजी के विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार ने बच्चों को नियमित क्लास आने और अनुशासन से रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि क्लासेस रेगुलर करने से स्टूडेंट का डाउट आसानी से क्लियर होता है. इस अवसर पर मिस कोमल और मिस्टर अभिनव को मिसेज फ्रेशर और मिस्टर फ्रेशर चुना गया. फ्रेशर्स पार्टी में डॉक्टर एमजेड आलम, डॉ मुकेश कुमार मधुकर, सहजाद, सलोनी, केशव, सोनू और अभिनव समेत बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित थे.

Also Read: बिहार: लोहिया पथ चक्र फेज- 2 तैयार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति

Next Article

Exit mobile version