किशनगंज में 10 बाराती समेत 67 लोगों पर कार्रवाई, जानें पुलिस ने किन कारणों से किया इन्हें गिरफ्तार

Bihar News: उत्पाद टीम अलग अलग चेक पोस्टों पर तैनात हो गई. इसके बाद बंगाल से आने वाले लोगों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई. जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि होते ही इन्हें पकड़ लिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2022 9:21 PM

किशनगंज में उत्पाद विभाग ने विभिन्न मद्य निषेध चेकपोस्टों के अलग अलग स्थानों में शराब पीने वालों व बेचने वालों के विरुद्ध मंगलवार को अभियान चलाया गया. पिछले 24 घंटों में 67 लोगों को पकड़ा गया. जिसमें एक वार्ड पार्षद प्रतिनिधि भी शामिल है. साथ ही बंगाल से बारात से वापस लौट रहे 10 बारातियों को भी पकड़ा गया. उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद के निर्देश पर अभियान फरिंगोला चेक पोस्ट व रामपुर चेक पोस्ट,मस्तान चौक, चारघरिया व गलगलिया चेक पोस्ट में चलाया गया. अभियान में कुल 67 लोगों को पकड़ा गया. वहीं दो कार भी जब्त किया गया. युवकों को अलग अलग स्थानों से पकड़ा गया. सभी बंगाल से शराब पीकर शहर में वापस लौट रहे थे.

ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की गई जांच

उत्पाद टीम अलग अलग चेक पोस्टों पर तैनात हो गई. इसके बाद बंगाल से आने वाले लोगों की ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई. जांच के दौरान शराब पीने की पुष्टि होते ही इन्हें पकड़ लिया गया. टीम में इंस्पेक्टर ताहिर अंसारी, अवर निरीक्षक विष्णु देव यादव, विकास कुमार सिन्हा, सहायक अवर निरीक्षक नीरज कुमार आदि शामिल थे. सभी को मंगलवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जिसमे शराब के साथ पकड़े गए युवकों को जेल भेज दिया गया. उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने बताया कि बंगाल से शराब पीकर शहर में प्रवेश करने वालों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार की रात ठाकुरगंज में चेक पोस्ट के पास स्कार्पियो से ले जायी जा रही 136.56 लीटर विदेशी शराब जब्त करने में सफल रही. मद्य निषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया युवक मोहम्मद नसीम ठाकुरगंज का रहने वाला है. पुलिस ने एक स्कार्पियो वाहन भी जब्त किया है. शराब को बंगाल के सिलीगुड़ी की ओर से ठाकुरगंज के रास्ते अररिया की ओर ले जाया जाना था. उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने बताया कि विशेष अभियान के तहत लगातार चेक पोस्टों व अलग अलग स्थानों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार की रात को ठाकुरगंज व गलगलिया चेक पोस्ट के बीच जांच अभियान चलाया गया.

Next Article

Exit mobile version