लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में सोते हुए यात्री पर गिरा एसी वेंट, बाल-बाल बचा
Lucknow-Barauni Express: लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में के एसी कोच में सोते हुए यात्री पर एसी वेंट टूट कर गिर गया. जिसके बाद रात के समय अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में के एसी कोच में सोते हुए यात्री पर एसी वेंट टूट कर गिर गया. जिसके बाद रात के समय अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. गाड़ी संख्या-15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस में बीते शनिवार की देर रात एसी कोच के ऊपर के बर्थ पर अधिवक्ता अनंत अग्रहरी नाम के युवक यात्रा कर रहे थे. वे पूरी तरह नींद में थे, इसी दौरान कोच की छतरी में लगा एसी वेंट का पूरा पैनल उन पर धड़ाम से गिर गया. अचानक से भारी भरकम चीज के गिरने से वे घबरा कर नीचे की ओर अनियंत्रित हो कर गिर गए. कोच के अन्य यात्री भी शोर होने पर जग गये. उनके सिर और हाथ में काफी चोट लगी. इस घटना के बाद कोच में सफर कर रहे बाकि यात्री भी डर गये. मामले को लेकर देर रात ही उन्होंने रेलमंत्रालय से लेकर पीएमओ व अधिकारियों को टैग कर पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. साक्ष्य के तौर पर वीडियों के साथ तस्वीर भी शेयर किया.
जान के साथ खिलवाड़, कौन होता जिम्मेवार ?
यात्री ने बताया कि गोरखपुर से बिहार के लिए वे यात्रा कर रहे थे. वे रेलवे के अधिकारियों और मेंटेनेंस को लेकर सवाल उठाया. बताया कि यदि उनके साथ कुछ हो जाता तो इसके लिए जिम्मेवार कौन होता. ऐसे कई यात्री रेलवे की लापरवाही का शिकार होते है. इस तरह की घटना में किसी की जान भी जा सकती है. मामले में रेलवे सेवा की ओर से डीआरएम सोनपुर को टैग कर संबंधित अधिकारियों को सूचित करने की बात कही गयी. हालांकि मामले में रेलवे की ओर से कोइ ठोस पहन नहीं की गयी.
