Aaj Bihar ka Mausam: छाता और बरसाती निकाल लीजिए… आधे बिहार में भीगने का अलर्ट, पूजा-पंडालों तक पहुंचेगी बारिश

Aaj Bihar ka Mausam: बिहार में मानसून धीरे-धीरे करवट ले चुका है. सितंबर का आखिरी हफ्ता सुखा रहा, पर अक्टूबर की शुरुआत गीली होने वाली है. मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों में उत्तर और पूर्वी बिहार में झमाझम बारिश होगी.

By Pratyush Prashant | September 29, 2025 6:26 AM

Aaj Bihar ka Mausam: पटना की धूप से तपते चेहरे हों या सीवान-पूर्णिया की उमस में परेशान लोग—सबके लिए राहत की खबर है. 29 सितंबर से ही मौसम में बदलाव की दस्तक सुनाई देने लगी है. पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश होगी.

अक्टूबर की शुरुआत होते-होते आसमान से पानी झरने वाला है. बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम से पुरवैया हवाएं नमी लेकर लौट रही हैं और यही बिहार के लिए भारी से अति भारी बारिश की वजह बनेंगी.

आधे बिहार पर भीगने का खतरा

आज यानी 29 सितंबर को मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि सीवान, पश्चिम चंपारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, पूर्णिया और किशनगंज जैसे जिले हल्की बारिश से भीग सकते हैं. पटना, गया, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जैसे इलाके अब भी शुष्क रहेंगे. उमस और तापमान में बढ़ोतरी से यहां लोगों को खासी परेशानी होगी.

दशहरा और दुर्गापूजा की तैयारी करने वाले लोगों के लिए मौसम का यह रूख चिंता बढ़ाने वाला है. मौसम विज्ञान केंद्र ने साफ कहा है कि 2 से 6 अक्टूबर तक भारी बारिश का दौर चलेगा. कई जिलों में तो अत्यधिक भारी वर्षा भी हो सकती है. इसका सीधा असर पूजा पंडालों पर पड़ेगा. आयोजकों को बारिश से बचाव के पूरे इंतजाम करने की सलाह दी गई है.

क्यों लौट आया मानसून?

सितंबर के आखिरी हफ्ते तक बिहार में बारिश गायब सी हो गई थी. इस बार अब तक पूरे सीजन में 30 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई. किसान चिंतित थे और खेतों में पानी की कमी से फसलों पर असर पड़ रहा था.

बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर निम्न दबाव का क्षेत्र सक्रिय हुआ है. इसके असर से निचले वायुमंडल में पुरवैया हवाओं ने नमी बढ़ा दी है. यही वजह है कि मानसून लौटने से पहले बिहार को भिगोने आ रहा है.

पटना समेत अन्य जिलों का हाल

पटना और आसपास का मौसम रविवार तक शुष्क रहेगा. दिन में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास और रात में 27 डिग्री के करीब रहेगा. उमस और पसीने से लोग परेशान रहेंगे. लेकिन 30 सितंबर के बाद यहां भी मौसम करवट लेगा और बारिश शुरू होगी. गया, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे जिलों में भी शुरुआत में शुष्क मौसम रहेगा लेकिन अक्टूबर के पहले हफ्ते में बारिश का असर यहां भी दिखेगा.

किसानों की बढ़ी उम्मीदें

बारिश में कमी से इस बार धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है. सितंबर तक 30 प्रतिशत कम बारिश ने खेतों को प्यासा छोड़ दिया. अब मौसम विभाग का अनुमान किसानों के लिए राहत भरा है, अगर अक्टूबर के पहले हफ्ते में अच्छी बारिश होती है तो देर से बोए गए धान और दूसरी फसलों को काफी फायदा मिल सकता है.

मौसम से जुड़ी सावधानियां

भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी को हल्के में लेना खतरनाक हो सकता है. मौसम विभाग ने खासकर निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने और सुरक्षित ऊंचाई पर जाने की सलाह दी है. बिजली गिरने के दौरान खुले मैदान, ऊंचे पेड़, जलाशय और बिजली के खंभों से दूर रहना जरूरी है.

छाते और रेनकोट तैयार रखिए

बिहार का मौसम अब करवट ले चुका है.उमस भरे दिनों के जगह बारिश ने दस्तक दे दी है. आज से आधा बिहार भीगने वाला है और अक्टूबर का पहला हफ्ता तो पूरा तर-बतर होने वाला है. ऐसे में छाता और रेनकोट निकाल लीजिए, क्योंकि आने वाले दिनों में बिना इसके घर से निकलना मुश्किल होगा.

Also Read: बिहार में परिवहन विभाग की नई पहल, अब RC में मोबाइल नंबर अपडेट करना हुआ आसान, जानिए पूरा प्रोसेस