Aadhar Update: 5 से 17 साल की उम्र के लोगों को आधार अपडेट के लिए अब नहीं देना होगा शुल्क, जानें क्यों है जरूरी

Aadhar Update: नये प्रावधान के तहत आधार कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. पांच से सात और 15 से 17 साल के उम्र वर्ग के लोगों को बायोमैट्रिक्स अपडेट के लिए भी कोई शुल्क नहीं देना होगा. अन्य लोगों को बायोमैट्रिक्स अपडेट के लिए प्रति व्यक्ति सौ रुपये देने होंगे

By Prabhat Khabar | April 25, 2023 1:18 AM

पटना. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) ने अपने शुल्क में बदलाव किया है. इस बदलाव के तहत अब आधार कार्ड को अपडेट कराने और नये आधार कार्ड बनाने के लिए नए शुल्क तय किए गए है. जिसके तहत अब पांच से 17 साल के उम्र के लोगों को आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए शुल्क नहीं देना होगा.

बायोमैट्रिक्स अपडेट के लिए भी कोई शुल्क नहीं

नये प्रावधान के तहत आधार कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. पांच से सात और 15 से 17 साल के उम्र वर्ग के लोगों को बायोमैट्रिक्स अपडेट के लिए भी कोई शुल्क नहीं देना होगा. अन्य लोगों को बायोमैट्रिक्स अपडेट के लिए प्रति व्यक्ति सौ रुपये देने होंगे, लेकिन कोई पता और नाम में बदलाव कराते हैं, तो इसके लिए 50 रुपये देने होंगे.

14 जून तक अपडेट करने का नहीं लगेगा शुल्क 

पोर्टल के माध्यम से आधार अपडेट कराने पर 25 रुपये का चार्ज लगेगा. वैसे 14 जून तक कोई भी शुल्क नहीं लगेगा, इसे फ्री कर दिया गया है. अगर कोई व्यक्ति यह सुविधा घर बैठे लेना चाहते हैं, तो उन्हें प्रथम व्यक्ति को निर्धारित शुल्क के अलावा 700 रुपये देने होंगे. एक से अधिक लोग के लिए यह सुविधा लेने पर प्रति व्यक्ति अतिरिक्त 350 रुपये देने होंगे.

दस साल पुराने आधार को अपडेट करने के लिए कह रहा यूआइडीएआइ

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) भारतीयों को अपने डिटेल को फिर से वेरिफाई करने के लिए आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ (POI / POA) डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए कह रहा है, खासकर अगर आपका आधार 10 साल पहले जारी किया गया था और कभी अपडेट नहीं हुआ तो आधार अपडेट कर लेना आपके लिए बेहतर होगा.

क्यों जरूरी है अपडेट

सरकार का कहना है कि आधार से जीवन को आसान बनाने, बेहतर सेवा देने में मदद मिलेगी. ऐसे में अगर जन सांख्यिकीय विवरण (नाम, जन्म तिथि, पता) को बदलने की जरूरत है, तो आप नियमित ऑनलाइन अपडेट सेवा का उपयोग कर सकते हैं, या निकटतम आधार केंद्र पर जा सकते हैं. ऐसे मामलों में सामान्य शुल्क लागू होंगे.

Next Article

Exit mobile version