Aadhar Card में नामांकन व डिटेल अपडेट कराने से पहले जान लें पूरी बात, इस परेशानी से बच जाएंगे

Aadhar Card में नामांकन और डिटेल अपडेट करने के नाम पर मनमाने ढंग से राशि की वसूली की जा रही है. जिससे आम आदमी परेशान है. खास कर ग्रामीण क्षेत्रों से इस तरह की शिकायत सामने आ रही है. ऐसे में कुछ जागरूक लोगों ने अब सोशल मीडिया के जरिये इस समस्या को रखा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 24, 2022 7:01 AM

Aadhar Card में नामांकन और डिटेल अपडेट करने के नाम पर मनमाने ढंग से राशि की वसूली की जा रही है. जिससे आम आदमी परेशान है. खास कर ग्रामीण क्षेत्रों से इस तरह की शिकायत सामने आ रही है. ऐसे में कुछ जागरूक लोगों ने अब सोशल मीडिया के जरिये इस समस्या को रखा है. वहीं संबंधित विभाग व पदाधिकारी को इस मनमानी के खिलाफ सख्ती के साथ नियंत्रण करने के लिये निवेदन किया है. जिले के मनीष कुमार ने सोशल मीडिया पर खुद अपनी समस्या को रखा है. बताया है कि वे देवरिया के रहने वाले है. वहीं आधार नामांकन और डिटेल सुधार के नाम पर 400 रुपये राशि की मांग की गयी है. उन्होंने यूआइडीएआई व पीएओ तक को ट्विटर पर टैग किया है. शिकायत के बाद विभागीय स्तर पर कोई कार्रवाई तो नहीं हुई. लेकिन आधार हेल्प सेंटर से जानकारी जरुर उपलब्ध करायी गयी.

आधार हेल्प सेंटर की ओर दी गयी जानकारी

ट्विटर पर शिकायत के बाद आधार हेल्प सेंटर की ओर से बताया गया कि आधार नामांकन नि:शुल्क है. किसी भी डेमोग्राफिक डिटेल, जैसे नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि, भाषा, मोबाइल नंबर और इमेल अपडेट के लिये 50 रुपये और बायोमेट्रिक अपडेट के लिये 100 रुपये का भुगतान करना होगा. यदि इससे अतिरिक्त शुल्क लिया जाता है, तो इसकी शिकायत विभाग व स्थानीय प्रशासन को कर सकते है. इसके साथ ही लोगों को आधार सहित अन्य सरकारी सुविधाओं के बारे में जागरुक रहने की जरूरत है.

पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है सुविधा

आधार में सुधार से लेकर नया आधार कार्ड बनाने की सुविधा सरकार के द्वारा आपके नजदीकी पोस्ट ऑफिस में दी जा रही है. यहां किसी भी तरह से मनमानी राशि वसूलने की बात ही नहीं है. साथ ही, आधार कार्ड जारी करने वाली संस्‍था UIDAI की डोरस्‍टेप सर्विस शुरू करने की योजना भी बना रही है. इससे जल्द ही आप अपने दरवाजे पर आधार कार्ड सेवाएं प्राप्‍त कर सकेंगे. डाकिया आपकी स्पीड-पोस्ट देने के अलावा, जल्द ही आपके दरवाजे पर आधार सेवाएं प्रदान करेगा. डाकिया के माध्‍यम से घर-घर जाकर आधार सेवा पहुंचाई जाएगी.

Next Article

Exit mobile version