तीहरे हत्याकांड में शामिल नक्सली जगेश्वर गिरफ्तार

जमुई : गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ बुधवार को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में सफल हुई है. पकड़ा गया नक्सली जगेश्वर मंडल चकाई थाना इलाके के गादी गांव का रहनेवाला है. जगेश्वर को देवरी थाना इलाके के करमाटांड़ से गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया नक्सली भाकपा माओवादी के कमांडर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 6:13 AM

जमुई : गिरिडीह पुलिस व सीआरपीएफ बुधवार को नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हार्डकोर नक्सली को गिरफ्तार करने में सफल हुई है. पकड़ा गया नक्सली जगेश्वर मंडल चकाई थाना इलाके के गादी गांव का रहनेवाला है. जगेश्वर को देवरी थाना इलाके के करमाटांड़ से गिरफ्तार किया गया है. पकड़ा गया नक्सली भाकपा माओवादी के कमांडर सुरंग यादव के दस्ते का अहम सदस्य है. 21 मई 16 की मध्य रात्रि को चकाई के गादी गांव में तीन लोगों की गला रेतकर की गयी हत्या के मामले में जागेश्वर नामजद बताया जाता है.