पटना में मैकेनिक की हत्या, शव के साथ किया यह सलूक

फुलवारीशरीफ : मैकेनिक की हत्या कर फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया है. मृत युवक चौकी से सट कर बैठा हुआ था. इससे प्रतीत होता है कि हत्या करके युवक को लटकाया गया था. मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है.पुलिस प्रथम दृष्टया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2016 6:24 AM

फुलवारीशरीफ : मैकेनिक की हत्या कर फंदे से लटका कर आत्महत्या का रूप दिया गया है. मृत युवक चौकी से सट कर बैठा हुआ था. इससे प्रतीत होता है कि हत्या करके युवक को लटकाया गया था. मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया है.पुलिस प्रथम दृष्टया आत्महत्या के साथ-साथ हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. घटना सोमवार को बेऊर मोड़ पर कार स्कैनर वाहन प्रदूषण केंद्र के करकटनुमा कमरे में की है. मृतक की पहचान नौबतपुर थाने के सलारपुर गांव निवासी वकील यादव के बेटे पिंटू यादव के रूप में हुई है.

अज्ञात लोगों पर हत्या की अाशंका
मृतक मैकेनिक के बहनोइ पलंबर मिस्त्री सतेंद्र यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह 8:45 बजे खाना बना कर काम पर चला गया, जब वाहन प्रदूषण केंद्र के कर्मचारी काम पर पहुंचे, तो देखा कि पिंटू ने मफलर का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली है. कर्मचारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. घटना की सूचना परिजन को लगी, तो घर में कोहराम मच गया. मृतक शादीशुदा है. शव को देख कर प्रतीत होता है कि पहले हत्या कर दी गयी है और आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे लटका दिया है. क्योंकि, मृतक कमरे में रखे चौकी से सट कर बैठा हुअा था.
मृतक के पिता वकील यादव ने पुलिस के समक्ष अज्ञात लोगों पर हत्या की अाशंका जतायी है. एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या प्रतीत होती हैं. पुलिस हर बिंदुओं पर तहकीकात कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इसका खुलासा हो पायेगा.