तीन मकानों से छह लाख की संपत्ति ले गये चोर

पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र में तीन बंद मकानों का ताला तोड़ चोरों ने लगभग छह लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. पुलिस छानबीन कर रही है. बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में रहनेवाले अमित दरभंगा छठ में गये थे. चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ कर एक लाख रुपये के जेवरात व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2016 6:30 AM
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र में तीन बंद मकानों का ताला तोड़ चोरों ने लगभग छह लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. पुलिस छानबीन कर रही है. बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में रहनेवाले अमित दरभंगा छठ में गये थे. चोरों ने उनके घर का ताला तोड़ कर एक लाख रुपये के जेवरात व एक हजार नकद चुरा लिये. इसी थाना के भागवत नगर मुहल्ला में रहनेवाले विकास कुमार गांव छठ में गये थे. बुधवार को जब वे लौटे, तो देखा कि कमरे का ताला टूटा है. कपड़ा व कागजात समेत अन्य सामान चोरी हो गये हैं.
इस मकान में दो और किरायेदार के घरों में चोरी हुई है. कुम्हरार के नगीना नगर में रहनेवाले मुद्रिका कुमार परिवार के साथ पांच तारीख को छठ मनाने काला दियारा गांव गये थे. नौ को पड़ोसी से घर में चोरी की सूचना मिली़ चोरों ने नकद दो लाख रुपये व तीन लाख के आभूषण चुरा लिये हैं.