जब मैं भाजपा के साथ था, तो पीएम मैटेरियल था, आज कुछ नहीं हूं : नीतीश कुमार

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका डीएनए वाला बयान वापस लेने की मांग की. नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने जो कुछ कहा वह प्रधानमंत्री के ही शब्द थे.लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं कि मेरे डीएनए में स्वतंत्रता संग्राम के मूल्य हैं. मेरा डीएनए वही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 3:53 PM

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनका डीएनए वाला बयान वापस लेने की मांग की. नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने जो कुछ कहा वह प्रधानमंत्री के ही शब्द थे.लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं कि मेरे डीएनए में स्वतंत्रता संग्राम के मूल्य हैं. मेरा डीएनए वही है, जो बिहारवासियों का है. वह अलग कैसे हो सकता है.

नीतीश कुमार ने कहा कि देश सर्वोपरि होता है और देश के प्रधानमंत्री की अपनी गरिमा होती है. मोदी जी का बयान उनके पद की गरिमा के अनुकूल नहीं है. इसलिए मैं यह कह रहा हूं कि वे अपना बयान वापस ले लें.

जहां तक एनडीए और भाजपा की है, तो मैंने इनपर कोई टिप्पणी नहीं की है. मैंने तो प्रधानमंत्री के बारे में कहा है. बावजूद इसके अगर वे कुछ कह रहे, तो मुझे कोई खास अंतर नहीं पड़ता. जब मैं इनके साथ तो वे मुझे पीएम मैटेरियल बताते थे और आज जब मैं उनके साथ नहीं हूं, तो मैं कुछ भी नहीं हूं.