हर्ष फायरिंग में युवक के मौत मामले में हत्या का केस दर्ज

मोकामा : हर्ष फायरिंग में युवक विक्रम पासवान की मौत मामले में हत्या का केस दर्ज हुआ है. मृतक के चाचा राज नंदन पासवान के आवेदन पर घोसवरी पुलिस कार्रवाई में जुटी है. थानेदार ने बताया कि फायरिंग करने वाले दो बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. दोनों को जल्द ही दबोच लिया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 17, 2019 5:08 AM

मोकामा : हर्ष फायरिंग में युवक विक्रम पासवान की मौत मामले में हत्या का केस दर्ज हुआ है. मृतक के चाचा राज नंदन पासवान के आवेदन पर घोसवरी पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

थानेदार ने बताया कि फायरिंग करने वाले दो बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. दोनों को जल्द ही दबोच लिया जायेगा. इधर] मृत युवक के चाचा ने पुलिस को दिये बयान में आरोप लगाया कि उसके भतीजे की हत्या की गयी है.
नशे में धुत बदमाशों ने विक्रम को पानी लाने को कहा था. वहीं इनकार करने पर उसके सिर में गोली मार दी गयी. इससे घटनास्थल पर ही विक्रम ने दम तोड़ दिया था. इलाज के बहाने शव को ठिकाने लगाने का भी प्रयास गया. मालूम हो कि तारतार निजामत टोला में बरात दुरागमन के वक्त नाच के दौरान फायरिंग में 18 वर्षीय विक्रम पासवान की जान चली गयी थी.

Next Article

Exit mobile version