रिम्स निदेशक का निर्देश: स्टॉक खत्म होने से 30 दिन पहले कंपनियों से मंगानी होगी दवा

रांची : रिम्स में अचानक दवा और सर्जिकल आइटम खत्म होने से मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए निदेशक ने मेडिकल स्टोर के इंचार्ज को निर्देश दिया है. उनसे कहा गया कि दवा और सर्जिकल आइटम खत्म होने के 30 दिन पहले ही मांग कर स्टॉक कर लें. समय पर दवाएं […]

By Sameer Oraon | February 17, 2024 7:03 AM

रांची : रिम्स में अचानक दवा और सर्जिकल आइटम खत्म होने से मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए निदेशक ने मेडिकल स्टोर के इंचार्ज को निर्देश दिया है. उनसे कहा गया कि दवा और सर्जिकल आइटम खत्म होने के 30 दिन पहले ही मांग कर स्टॉक कर लें. समय पर दवाएं उपलब्ध हों, यह सुनिश्चित करना मेडिकल स्टोर के इंचार्ज का काम है.गौरतलब है कि मेडिसिन और सर्जरी की दवाएं और सामग्री उपलब्ध कराने वाली एजेंसी को ऑर्डर पहले से नहीं दिया जाता है. इस कारण कई बार मरीजों को बाहर से इंजेक्शन सीरिंज, गॉज, कॉटन और दवाएं मंगानी पड़ती है. अब नयी व्यवस्था से इस समस्या से मरीजों को राहत मिलेगी. निदेशक ने यह भी कहा कि जो कर्मचारी ऐन मौके पर दवा व सर्जिकल आइटम का ऑर्डर लेकर आयेगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी.

वार्ड तक दवा पहुंचायेंगे मेडिकल स्टोर के कर्मचारी

अभी वार्ड में दवा व अन्य सामग्री नर्स को लेकर जाना होता है. नर्स मरीजों की मांग के अनुसार स्टोर से दवाएं लाती हैं. सामग्री लाने के लिए स्टाफ नर्स को वार्ड छोड़ कर स्टोर में जाना पड़ता है. इससे मरीजों का इलाज भी प्रभावित होता है. नयी व्यवस्था के तहत मेडिकल स्टोर के कर्मचारी वार्ड में दवा पहुंचायेंगे. नर्स को दवा के लिए स्टोर नहीं जाना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version