US Open: टेनिस स्टार सोराना क्रिस्टी की ट्रॉफी चोरी, न्यूयॉर्क होटल में घटना घटी

US Open: रोमानिया की टेनिस स्टार सोराना क्रिस्टी की क्लीवलैंड ओपन ट्रॉफी अमेरिकी ओपन के दौरान न्यूयॉर्क होटल से चोरी, इंस्टाग्राम पर जताई भावनाएं.

By Aditya Kumar Varshney | September 1, 2025 1:21 PM

रोमानिया की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सोराना क्रिस्टी इन दिनों एक बड़ी परेशानी का सामना कर रही हैं. अमेरिकी ओपन (US Open 2025) में हिस्सा लेने के दौरान उनकी हाल ही में जीती हुई क्लीवलैंड ओपन की ट्रॉफी न्यूयॉर्क स्थित एक होटल से चोरी हो गई. क्रिस्टी ने इस घटना की जानकारी खुद इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा की और ट्रॉफी लौटाने की अपील की. 35 साल की इस खिलाड़ी ने बताया कि भले ही इस ट्रॉफी की बाजार में कोई कीमत नहीं है, लेकिन उनके लिए इसकी भावनात्मक अहमियत बेहद ज्यादा है.

होटल रूम से गायब हुई ट्रॉफी

सोराना क्रिस्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि द फिफ्टी सोनेस्टा होटल के कमरा नंबर 314 से उनकी क्लीवलैंड ओपन ट्रॉफी चोरी हो गई है. उन्होंने पोस्ट में चोर से अपील करते हुए लिखा, “कृपया इसे लौटा दो. इसकी कोई भौतिक कीमत नहीं है, लेकिन मेरे लिए यह बेहद खास है.” इस घटना के बाद होटल प्रबंधन और स्थानीय पुलिस की ओर से भी मामले की जांच शुरू किए जाने की खबरें सामने आई हैं.

जीता था करियर का तीसरा खिताब

क्रिस्टी ने इसी महीने क्लीवलैंड ओपन खिताब जीतकर अपने करियर का तीसरा एकल खिताब अपने नाम किया था. इस जीत के बाद उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ था. हालांकि अमेरिकी ओपन में उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं चल पाया और वह दूसरे दौर में ही बाहर हो गईं. उन्हें 11वीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की खिलाड़ी कैरोलिना मुचोवा ने मात दी. बावजूद इसके क्लीवलैंड की ट्रॉफी उनके करियर के लिए एक यादगार पल थी, जिसे खोना उनके लिए भावनात्मक झटका है.

सोराना क्रिस्टी ट्रॉफी के साथ, फोटो- instagram/@soranacirstea

सोशल मीडिया पर मिला समर्थन

सोराना क्रिस्टी के इंस्टाग्राम पोस्ट पर दुनिया भर से प्रशंसकों और साथी खिलाड़ियों ने सहानुभूति जताई. कई टेनिस फैंस ने लिखा कि ट्रॉफी भले ही चोरी हो गई हो, लेकिन उनकी मेहनत और जीत को कोई नहीं छीन सकता. कुछ फैंस ने उम्मीद जताई कि ट्रॉफी जल्द ही वापस मिल जाएगी. वहीं, खेल विशेषज्ञों का मानना है कि यह घटना आयोजकों और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है.

ये भी पढ़ें-

IND vs PAK Rivalry Part 5: जब गंभीर-अफरीदी के बीच हुई भयंकर गाली गलौज और गुत्थम-गुत्थी, लगा 160% जुर्माना

9 छक्के-10 चौके; टिम साइफर्ट ने जड़ा CPL का सबसे तेज शतक, 206 का लक्ष्य टीम ने सिर्फ इतनी गेंद में किया हासिल