Tokyo Olympics में पदक से बस दो कदम दूर पीवी सिंधु, जीत के बाद नॉकआउट में पहुंचीं भारतीय स्टार

Tokyo Olympics 2020, PV Sindhu: आज के मैच में सिंधु का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग की चीयूंगा नगन थी. दोनों खिलाड़ियों के बीच बुधवार खेले गए मैच को सिंधु ने 21-9, 21-16 से अपने नाम कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2021 9:29 AM

Tokyo Olympics 2020: टोक्यो ओलिंपिक-2020 में भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु (PV Sindhu) अपना शानदार खेल जारी रखा है. रियो ओलिंपिक-2016 की रजत पदक विजेता सिंधु ने आज अपने दूसरे मैच में जीत हासिल करने में सफल रही. अपने आज के मुकाबले में सिंधु ने हांगकांग की चीयूंग नगन यी को 2-0 से हरा दिया है. सिंधु ने पहला गेम 21-9 और दूसरा गेम 21-16 से जीता. सिंधु की इस ओलंपिक में ये दूसरी जीत है. वह नॉकआउट स्टेज में पहुंच गई हैं.


जीत के बाद नॉकआउट में पहुंचीं भारतीय स्टार

बता दें कि आज के मैच में सिंधु का मुकाबला हॉन्ग कॉन्ग की चीयूंगा नगन थी. दोनों खिलाड़ियों के बीच बुधवार खेले गए मैच को सिंधु ने 21-9, 21-16 से अपने नाम कर लिया है. सिंधु को इस मैच को जीतने के लिए 35 मिनट का समय लगा. इस जीत के साथ ही भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में एक और पड़ाव पार कर लिया है और प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.सिंधु से भारत को टोक्यो ओलिंपिक में पदक की उम्मीद है. वह पदक से अब दो कदम दूर हैं.

Also Read: Tokyo Olympics 2020 Day 5 : निशानेबाजों ने किया निराश, बॉक्सर लवलीना ने जगायी मेडल की आस, हॉकी में शानदार जीत

बता दें कि छठी वरीयता प्राप्त हैदराबाद की शटलर ने अपने शुरुआती मैच में इज़राइल की केसिया पोलिकारपोवा को हराया था. इससे पहले मंगलवार को भारतीय शटलर चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को अपने ग्रुप में दो मैच जीतने के बावजूद टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहे थें. भारत, इंडोनेशिया और चीनी ताइपे तीनों जोड़ियों ने दो-दो जीत दर्ज की थी, लेकिन चीनी ताइपे और इंडोनेशिया की जोड़ियां ग्रुप चरण में गेम जीतने और हारने के बीच बेहतर अंतर के कारण शीर्ष दो स्थान पर रहते हुए नॉकआउट में पहुंचने में सफल रही.

Next Article

Exit mobile version