New Zealand Women’s Cricket Team: सॉयर बेन बने न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच.

आस्ट्रेलिया के बेन सॉयर को दो साल के लिए न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. सॉयर 2018 से आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे.

By Prabhat Khabar Print Desk | June 6, 2022 2:35 PM

आस्ट्रेलिया के बेन सॉयर को दो साल के लिए न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. सॉयर 2018 से आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे. वह द हंड्रेंड में बर्मिंघम फीनिक्स के मुख्य कोच भी हैं और साथ ही महिला बिग बैश लीग टीम सिडनी सिक्सर्स के मुख्य कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं.बेन सॉयर को दो साल के लिए न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है.

टीम का स्तर बढ़ाने की बात कही

सॉयर सोमवार को बे ओवल में ट्रेनिंग शिविर के दौरान वाइट फर्न्स (न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम का लोकप्रिय नाम) के साथ जुड़ गए. उनके शुरुआती दो टूर्नामेंट बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल और उसके बाद होने वाला वेस्टइंडीज का दौरा होगा. सॉयर ने कहा, ‘‘मुझे इस वाइट फर्न्स समूह में काफी प्रतिभा नजर आती है और मैं उनकी क्षमता को निखारने में मदद करने को लेकर आशावादी हूं जिससे कि वे अपने क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जाएं. नये कोच के नियुक्ति के बाद टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ मनेजमेंट में भी काफी उत्साह है. कोच सॉयर से टीम मनेजमेंट को काफी उम्मीद है.

टीम के लिए नई रणनीति के साथ काम

हेड कोच सॉयर का कहना है की ये दो साल निश्चित तौर पर सीखने वाली प्रक्रिया होगी क्योंकि मुझे खिलाड़ियों को जानने का मौका मिलेगा और वे मुझे, मेरी क्रिकेट रणनीति और कोचिंग शैली को जान पाएंगे.” टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा कि सॉयर टीम में नए विचार और रणनीति लेकर आएंगे.सॉयर और कप्तान सोफी की ये जोड़ी से प्लेयर्स तथा नूज़ीलैण्ड के लोगो को काफी उम्मीद है.अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा की ये नई जोड़ी आगे कि क्या रणनीति होती हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version