India vs Australia: फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद भी अस्ट्रेलिया में शुरुआती दो टेस्ट नहीं खेल पाएंगे रोहित शर्मा, जानिए BCCI ने क्या कहा

India vs Australia : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज में जल्द ही जुड़ने वाले हैं. बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2020 12:54 PM

India vs Australia : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज में जल्द ही जुड़ने वाले हैं. बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रोहित शर्मा ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया. BCCI ने शनिवार को बयान जारी करते हुए कहा कि बल्लेबाज रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा होंगे. बता दें कि कि इंडियन प्रीमियर लीग IPL के दौरान ही हैमस्ट्रिंग से गुजर रहे थे.


Also Read: किडनैपर को पकड़ने के लिए 35 दिनों तक भेष बदलकर मेवात में रही दिल्ली पुलिस, नाबालिग को इस तरह छुड़ाया

वहीं कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलिया में कोरेंटिन के नियमों के चलते वह हालांकि पहले दो टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे लेकिन आखिरी दो टेस्ट में वह टीम का हिस्सा बन सकते है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को कहा कि उन्हें कोरेंटिंन के नियमों का दो सप्ताह की अवधि के लिए पालन करना होगा फिर और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वो जुड़ेंगे.

टेस्ट मैच का ये है स्ड्यूल 

17-21 दिसंबर: एडीलेड में पहला टेस्ट

26-30 दिसंबर: मेलबर्न में दूसरा टेस्ट

03-07 जनवरी: सिडनी में तीसरा टेस्ट

15-19 जनवरी: ब्रिसबेन में चौथा टेस्ट

Next Article

Exit mobile version