राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बने दुनिया के दूसरे क्रिकेटर, देखें VIDEO

राशिद खान ने दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के दौरान टी20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. एक मैच में उन्होंने अपना 500वां विकेट हासिल किया. टी20 में राशिद से ज्यादा विकेट चटकाने वाले अब केवल वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो हैं. ब्रावो के नाम इस फॉर्मेट में 614 विकेट हैं.

By AmleshNandan Sinha | January 24, 2023 4:38 PM

अफगानिस्तान के तेजतर्रार स्पिनर राशिद खान को टी20 प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माना जाता है और इन्होंने सोमवार को अपने शानदार करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर ली है. राशिद इस समय साउथ अफ्रीका टी20 लीग में मुंबई इंडियंस केपटाउन के लिए खेल रहे हैं. वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 500 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. राशिद ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान 14वें ओवर में क्लाइड फोर्टुइन को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की.

ब्रावो के नाम 614 विकेट

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो टी20 में 500 विकेट लेने वाले एकमात्र अन्य क्रिकेटर हैं. ब्रावो के नाम फिलहाल 614 विकेट हैं. राशिद खान काफी समय से अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का अभिन्न हिस्सा रहे हैं और उन्होंने दुनिया भर की टी20 लीग में भी अपनी काबिलियत साबित की है. स्पिनर ने एमआई केपटाउन के खिलाफ चार ओवर में सोलह रन देकर तीन विकेट चटकाकर टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया.

Also Read: IPL 2022: विराट कोहली ने उतारी राशिद खान के बल्लेबाजी की नकल, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
राशिद की टीम हार गयी

राशिद इतिहास रचने के कगार पर थे और वह एक बेहतरीन डिलीवरी के साथ फोर्टुइन को चकमा देने में सफल रहे. गेंद थोड़ी हवा में रही और बाहर भी रही. फोर्टुइन ने बाहर की इस गेंद से छेड़खानी की और इनसाइड एज के साथ गेंद स्टंप्स से जा टकरायी. राशीद ने जरूर उम्दा प्रदर्शन किया, लेकिन उनकी टीम जीत दर्ज नहीं कर पायी. कैपिटल्स ने 52 रनों से इस मुकाबले को जीत लिया. विल जैक्स ने 19 गेंदों में अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को मजबूती दी.


कैपिटल्स ने 52 रन से जीता मुकाबला

जैक्स ने 27 गेंद पर पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 62 रन बनाये. उनकी पारी के अलावा कैपिटल्स के लिए सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस और थ्यूनिस डी ब्रुइन ने अपनी टीम को 182 तक ले जाने के लिए ताबड़तोड़ पारी खेली. जवाब में, देवल्ड ब्रेविस शानदार फॉर्म में दिखे, लेकिन वेन पार्नेल और एनरिक नार्ट्जे के लिये तीन-तीन विकेट निर्णायक साबित हुए और एमआई केपटाउन को 52 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version