WPL 2026: हरमनप्रीत कौर आंधी में उड़ी गुजरात जायंट्स, GG को मिली पहली हार, मुंबई की वापसी
WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग 2026 के रोमांचक मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस ने अपना जलवा दिखा दिया है. सीजन के पहले मैच में हार के बाद मुंबई की टीम ने शानदार वापसी की है. मंगलवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. गुजरात ने पहले खेलते हुए 192 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया था, लेकिन मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर के इरादे कुछ और ही थे. उनकी तूफानी पारी की बदौलत मुंबई ने यह मुश्किल लक्ष्य भी आसानी से हासिल कर लिया.
WPL 2026 में इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है, जबकि इस सीजन में धमाकेदार शुरुआत करने वाली गुजरात को पहली बार हार का मुंह देखना पड़ा है. इस मुकाबले में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने नाबाद शानदार अर्धशतक लगाया. इसी के चलते MI को यह बड़ी जीत हासिल हुई.
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी पारी
मुंबई इंडियंस की जीत की असली हीरो रहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर. जब टीम को बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए तेज रनों की जरूरत थी, तब हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाला. उन्होंने गुजरात के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. हरमनप्रीत ने सिर्फ 43 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 71 रन ठोक दिए. अपनी इस पारी में उन्होंने 7 करारे चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए. निकोला कैरी ने भी उनका बखूबी साथ दिया और 38 रनों की नाबाद पारी खेली. दोनों ने मिलकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया और 193 रनों का लक्ष्य 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
मुंबई इंडियंस ने रचा इतिहास
यह जीत मुंबई इंडियंस के लिए कई मायनों में खास रही. 193 रनों का यह लक्ष्य मुंबई इंडियंस के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज है. यानी इससे पहले मुंबई ने कभी इतना बड़ा स्कोर पीछा करते हुए नहीं जीता था. वहीं, WPL के पूरे इतिहास में यह दूसरा सबसे बड़ा रन चेज बन गया है. इसके साथ ही एक दिलचस्प रिकॉर्ड यह भी बरकरार रहा कि गुजरात जायंट्स आज तक मुंबई इंडियंस को हरा नहीं पाई है. यह मुंबई की गुजरात पर लगातार 8वीं जीत है.
गुजरात के बल्लेबाजों ने दिखाया था दम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत भी काफी तेज रही थी. बेथ मूनी, कनिका आहूजा और एश्ली गार्डनर ने टीम को तूफानी शुरुआत दी. इन खिलाड़ियों ने मिलकर शुरुआती 10 ओवर में ही स्कोर को 97 रन तक पहुंचा दिया था. हालांकि, इस बार गुजरात की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया, लेकिन सभी ने छोटे मगर तेज योगदान दिए. गुजरात ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए थे, जो कि एक बहुत ही सुरक्षित स्कोर लग रहा था.
WPL में पहली बार दिखा रिटायर्ड आउट
इस मैच में एक ऐसी घटना हुई जो महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में पहले कभी नहीं हुई थी. गुजरात की पारी के दौरान डेब्यू कर रही आयुषी सोनी रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं. उन्होंने 14 गेंदे खेलीं लेकिन सिर्फ 11 रन ही बना सकीं. इससे रन गति धीमी हो रही थी. टीम के हित को देखते हुए गुजरात ने एक बड़ा और रणनीतिक फैसला लिया. 16वें ओवर के बाद आयुषी सोनी को ‘रिटायर्ड आउट’ करके वापस बुला लिया गया ताकि कोई नया बल्लेबाज आकर तेजी से रन बना सके. यह WPL में अपनी तरह का पहला मामला था.
भारती और वेयरहम का आखिरी ओवरों में तूफान
आयुषी सोनी के वापस जाने का गुजरात को तुरंत फायदा मिला. क्रीज पर आईं भारती फूलमाली ने मैच का नक्शा ही बदल दिया. भारती ने आते ही मुंबई के गेंदबाजों पर हल्ला बोल दिया. उन्होंने महज 15 गेंदों में नाबाद 36 रन कूट दिए, जिसमें 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे. दूसरे छोर पर खड़ी जॉर्जिया वेयरहम ने भी बहती गंगा में हाथ धोए और 33 गेंदों में 43 रन बना डाले. इन दोनों के बीच हुई 56 रनों की साझेदारी की वजह से ही गुजरात 192 के स्कोर तक पहुंच पाया था, हालांकि हरमनप्रीत के आगे यह स्कोर भी छोटा पड़ गया.
ये भी पढ़ें-
WPL 2026: वेयरहम और भारती ने मचाया गदर, गुजरात ने MI को दिया 193 रन का बड़ा लक्ष्य
कुछ भी सही नहीं… WPL 2026 में RCB से मिली करारी हार के बाद कोच अभिषेक नायर के बयान ने चौंकाया
IND vs NZ: रोहित-कोहली से डर गया न्यूजीलैंड! इस कीवी खिलाड़ी के बयान से हुआ खुलासा
