WPL 2026: वेयरहम और भारती ने मचाया गदर, गुजरात ने MI को दिया 193 रन का बड़ा लक्ष्य
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के छठे मुकाबले में गुजरात जाएंट्स ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 193 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा है. मंगलवार को खेले गए इस मैच में गुजरात की बैटिंग शुरू में अच्छी रही लेकिन बीच में लड़खड़ा गयी. हालांकि, अंत के ओवरों में जॉर्जिया वेयरहम और भारती फुलमाली ने धुआंधार बैटिंग करते हुए टीम को 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया. इन दोनों के बीच हुई नाबाद साझेदारी ने मुंबई के बॉलर को काफी परेशान किया.
WPL 2026 के इस मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने टॉस जीतकर गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. कुछ हद तक कप्तान हरमनप्रीत कौर का यह फैसला सही साबित नहीं हुआ.
पावरप्ले में गुजरात की शानदार शुरुआत
गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) की ओर से सोफी डिवाइन और बेथ मूनी ओपनिंग करने उतरीं और आते ही उन्होंने अपने तेवर दिखा दिए. दूसरे ही ओवर में इन दोनों ने मिलकर हेली मैथ्यूज की गेंदों पर चार चौके जड़ दिए. हालांकि, यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी. तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल ने अपनी रफ्तार से सोफी डिवाइन को चलता किया. डिवाइन ने 4 गेंदों में 8 रन बनाए.
इसके बाद बैटिंग करने आयी कनिका आहूजा ने आते ही हमला बोल दिया. उन्होंने अगले ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम का स्कोर तेजी से बढ़ाया. पावरप्ले के 6 ओवर खत्म होने तक गुजरात ने 1 विकेट के नुकसान पर 62 रन बना लिए थे. यह WPL इतिहास में गुजरात का तीसरा सबसे बेहतरीन पावरप्ले स्कोर रहा.
मिडिल ओवर्स में गिरे लगातार विकेट
पावरप्ले के बाद मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने वापसी की. सातवें ओवर में स्पिनर अमेलिया केर ने गुजरात की सेट बैटर बेथ मूनी को आउट कर दिया. मूनी ने 26 गेंदों में 33 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था. इसके थोड़ी देर बाद ही 10वें ओवर में निकोला कैरी ने गुजरात की कप्तान एशले गार्डनर को भी पवेलियन भेज दिया. गार्डनर अच्छी लय में दिख रही थीं और उन्होंने 11 गेंदों में 20 रन बनाए थे.
जब ऐसा लग रहा था कि गुजरात बड़े स्कोर की तरफ बढ़ेगी, तभी हेली मैथ्यूज ने वापसी की. अपने शुरुआती ओवरों में महंगी साबित होने वाली मैथ्यूज ने खतरनाक दिख रही कनिका आहूजा को आउट कर दिया. कनिका ने 18 गेंदों में 35 रन की तेज पारी खेली. 11 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर 101 रन पर 4 विकेट हो गया था और टीम मुश्किल में दिख रही थी.
आयुषी सोनी हुईं रिटायर्ड आउट
लगातार विकेट गिरने के बाद जॉर्जिया वेयरहम और आयुषी सोनी ने पारी को संभालने की कोशिश की. दोनों ने संभलकर खेला ताकि और विकेट न गिरें. 15 ओवर में टीम का स्कोर 4 विकेट खोकर 130 रन तक पहुंचा. लेकिन आयुषी सोनी को रन बनाने में काफी दिक्कत हो रही थी. वह खुलकर शॉट नहीं खेल पा रही थीं, जिससे रन गति धीमी हो गयी थी.
टीम के हित को देखते हुए गुजरात ने एक बड़ा फैसला लिया और 16वें ओवर के बाद आयुषी सोनी रिटायर्ड आउट होकर वापस लौट गयीं. उन्होंने 14 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए थे. यह एक रणनीतिक फैसला था ताकि नए बल्लेबाज को मौका मिले और रन तेजी से बन सकें.
वेयरहम और भारती का तूफान
आयुषी के जाने के बाद भारती फुलमाली मैदान पर आयीं और मैच का नक्शा ही बदल दिया. आखिरी के चार ओवरों में भारती और वेयरहम ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. भारती फुलमाली ने सिर्फ 15 गेंदों में नाबाद 36 रन ठोक दिए, जिसमें 3 चौके और इतने ही छक्के शामिल थे.
दूसरी तरफ वेयरहम ने भी उनका पूरा साथ दिया और 33 गेंदों में 43 रन बनाकर नाबाद रहीं. इन दोनों ने मिलकर 56 रनों की अटूट साझेदारी की. इसी की बदौलत गुजरात जाएंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मुंबई की तरफ से शबनीम इस्माइल, मैथ्यूज, कैरी और केर को एक-एक विकेट मिला.
ये भी पढ़ें-
कुछ भी सही नहीं… WPL 2026 में RCB से मिली करारी हार के बाद कोच अभिषेक नायर के बयान ने चौंकाया
IND vs NZ: यह थोड़ा अनपॉपुलर… बडोनी को टीम में शामिल करने पर आकाश चोपड़ा का बयान आया सामने
