Pro Kabaddi League 2022: 100वें मुकाबले में जयपुर ने गुजरात जाइंट्स को 36-31 से हराया, दीपक हुड्डा चमके

जयपुर पिंक पैंथर्स की जीत में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा की बड़ी भूमिका रही उन्होंने अपनी टीम के लिए सुपर 10 रेड किये और कुल 11 प्वाइंट बनाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2022 10:17 PM

प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi League 2022) के 100वें मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) ने गुजरात जाइंट्स (Gujarat Giants) को 36-31 से हराया. जयपुर पिंक पैंथर्स की जीत में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की बड़ी भूमिका रही.

दीपक हुड्डा के सुपर 10 रेड से जीता जयपुर पिंक पैंथर्स

जयपुर पिंक पैंथर्स की जीत में ऑलराउंडर दीपक हुड्डा की बड़ी भूमिका रही उन्होंने अपनी टीम के लिए सुपर 10 रेड किये और कुल 11 प्वाइंट बनाये. इसके अलावा अर्जुन देशवास ने 7, कप्तान संदीप धुल 4, दीपक सिंह और विशाल ने 3-3 प्वाइंट बनाये.

Also Read: Pro Kabaddi League 2022: पटना पाइरेट्स ने बंगाल वॉरियर्स को 38-29 से हराया, प्वाइंट टेबल में नंबर वन

राकेश नरवाल और प्रदीप कुमार की मेहनत बेकार गयी

गुजरात जायंट्स की ओर से राकेश नरवाल, प्रदीप कुमार और अजय कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाये. राकेश नरवाल ने 8 प्वाइंट बनाये, तो अजय और प्रदीप कुमार ने 6-6 प्वाइंट बनाये. जबकि प्रवेश बेनीवाल ने भी 4 प्वाइंट अपनी टीम के लिए बनाये.

Also Read: Pro Kabaddi League 2022: प्रदीप कुमार का धमाका, गुजरात जायंट्स ने बेंगलुरु बुल्स को 40-36 से हराया

पहले हाफ में ही जयपुर ने दिखाया दम

पहले हाफ में ही जयपुर पिंक पैंथर्स ने अपना दम दिखाया और गुजरात पर बढ़त बना लिया. पहले हाफ में जयपुर का स्कोर 20 था, तो गुजरात का स्कोर केवल 14 था. पहले हाफ में जयपुर ने गुजरात की टीम को एक बार ऑल आउट भी किया.

दूसरे हाफ में गुजरात जायंट्स ने दिखाया दम

पहले हाफ में पिछड़ने के बाद गुजरात जायंट्स ने दूसरे हाफ दम दिखाया और जयपुर पिंक पैंथर्स को पीछे छोड़ दिया. लेकिन पहले हाफ में पिछड़ने का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा और टीम हार गयी. दूसरे हाफ में गुजरात का स्कोर 17 था, जबकि जयपुर का स्कोर केवल 16.

Next Article

Exit mobile version