Singapore Open: PM MODI ने PV Sindhu को सिंगापुर ओपन खिताब जीतने पर दी बधाई, कहा- देश के लिए गर्व का क्षण

पीएम मोदी ने ट्वीट किया और पीवी सिंधु को बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, मैं बधाई देता हूं पीवी सिंधु, अपना पहला सिंगापुर ओपन खिताब जीतने पर. मोदी ने आगे लिखा, उन्होंने फिर से अपनी असाधारण खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सफलता हासिल की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2022 3:05 PM

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता भारत की पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने रविवार को महिला एकल फाइनल में चीन की वैंग झी यी को तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में हराकर सिंगापुर ओपन बैडमिंटन सुपर 500 टूर्नामेंट का खिताब जीता. खिताबी जीत के बाद पीवी सिंधु को हर ओर से बधाई मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय स्टार शटलर को बधाई दी और देश के लिए गर्व का क्षण बताया.

पीएम मोदी ने पीवी सिंधु को ट्वीट कर सिंगापुर ओपन जीतने पर बधाई दी

पीएम मोदी ने ट्वीट किया और पीवी सिंधु को बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, मैं बधाई देता हूं पीवी सिंधु, अपना पहला सिंगापुर ओपन खिताब जीतने पर. मोदी ने आगे लिखा, उन्होंने फिर से अपनी असाधारण खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया और सफलता हासिल की. यह देश के लिए गर्व का क्षण है और आने वाले खिलाड़ियों को भी प्रेरणा देगा.

पीवी सिंधु ने चीनी खिलाड़ी को फाइनल में हराया

पीवी सिंधु ने कड़े मुकाबले में एशियाई चैंपियनशिप की मौजूदा चैंपियन चीन की 22 साल की खिलाड़ी को 21-9 11-21 21-15 से हराया. हैदराबाद की सिंधु ने इससे पहले वैंग के खिलाफ अपना एकमात्र मैच जीता था. उन्होंने इसी साल आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में चीन की खिलाड़ी को हराया था. सिंधु का मौजूदा सत्र का यह तीसरा खिताब है. उन्होंने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन के रूप में दो सुपर 300 टूर्नामेंट जीते. सिंधु ओलंपिक में रजत और कांस्य पदक के अलावा विश्व चैंपियनशिप में एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं.

Also Read: PV Sindhu के साथ बैडमिंटन खेलती दिखीं दीपिका पादुकोण, फैन्स बोले- बायोपिक बनने वाली है

सिंधु ने पहले गेम में शुरुआती दो अंक गंवाये, लेकिन उसके बाद शानदार वापसी की

सिंधु ने पहले गेम में शुरुआती दो अंक गंवाए लेकिन इसके बाद उन्होंने ड्रिफ्ट की मदद से जोरदार वापसी की ओर लगातार 11 अंक के साथ ब्रेक तक 11-2 की बढ़त बना ली. भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद आसानी से पहला गेम जीत लिया. दूसरा गेम सिंधु के लिए बुरे सपने की तरह रहा. इस बार वैंग कोर्ट में बेहतर स्थिति में थी और उन्होंने 11-3 की बढ़त बना ली. सिंधु 8-15 के स्कोर पर आसान अंक जुटाने में नाकाम रहीं जब वैंग कोर्ट पर गिरी हुई थी. वैंग ने जंप स्मैश के साथ 10 गेम प्वाइंट हासिल किए और दूसरे प्रयास में गेम जीत लिया.

तीसरे और निर्णायक गेम में कड़ी टक्कर

तीसरे और निर्णायक गेम में कड़ी टक्कर देखने को मिली. सिंधु ने 5-5 के स्कोर के बाद शानदार खेल दिखाया. उन्होंने लंबी रैली जीती और ड्रॉप शॉट के साथ अंक जुटाया. उन्होंने क्रॉस कोर्ट स्मैश के साथ ब्रेक तक 11-6 की बढ़त बनाई. ब्रेक के बाद वैंग को फिर बेहतर हिस्से से खेलने का मौका मिला और उन्होंने सिंधु की गलतियों का फायदा उठाकर स्कोर 11-12 कर दिया. सिंधु ने धैर्य बरकरार रखते हुए 18-14 की बढ़त बनाई. सिंधु ने दमदार स्मैश के साथ पांच मैच प्वाइंट हासिल किए और फिर वैंग के शॉट बाहर मारने पर गेम, मैच और खिताब अपने नाम किया.

Next Article

Exit mobile version