दीपा कर्मकार ने BMW कार लौटाने का फैसला किया

नयी दिल्ली : रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली जिमनास्ट दीपा कर्मकार ने उपहार स्वरूप मिले बीएमडब्ल्यू कार को लौटने का फैसला किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा दीपा ने गाड़ी के मेनटेंनेस को लेकर किया है.... हालांकि इस बारे में दीपा की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन उनके कोच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2016 12:04 PM

नयी दिल्ली : रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली जिमनास्ट दीपा कर्मकार ने उपहार स्वरूप मिले बीएमडब्ल्यू कार को लौटने का फैसला किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा दीपा ने गाड़ी के मेनटेंनेस को लेकर किया है.

हालांकि इस बारे में दीपा की ओर से कोई बयान नहीं आया है, लेकिन उनके कोच बिशेश्वर नंदी ने कहा कि यह उसका और उसके परिवार का सामूहिक निर्णय है.

उन्होंने बताया कि यह काफी महंगी और लक्जरी गाड़ी है, जिसके लिए अगरतला की सड़कें फिट नहीं हैं. साथ ही इसके रखरखाव का खर्च भी बहुत ज्यादा है. इस खर्च को उठाने में दीपा खुद को असमर्थ पाती हैं, इसलिए उन्होंने गाड़ी को लौटाने का फैसला किया है.

गौरतलब है कि रियो ओलंपिक में दीपा पदक तो नहीं जीत पायीं थीं लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथा स्थान हासिल किया था, जो एक जिमनास्ट के रूप में किसी भारतीय महिला की पहली उपलब्धि थी. स्वदेश लौटने पर उन्हें और उनके साथ ही पीवी सिंधू और साक्षी मलिक को भी पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बीएमडब्ल्यू कार भेंट की थी. यह भेंट हैदराबाद बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष वी चामुंडेश्वर की ओर से दिया गया था.