पद्म भूषण के लिये फिर पंकज आडवाणी के नाम की सिफारिश

नयी दिल्ली : भारतीय बिलियर्ड्स और स्नूकर महासंघ ने मशहूर क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी के नाम की देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण के लिये फिर सिफारिश की है. 15 बार के विश्व चैम्पियन आडवाणी का नाम पिछले साल भी भेजा गया था लेकिन उन्हें चुना नहीं गया. बीएसएफआई सचिव एस बालासुब्रहमण्यन ने […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 8, 2016 6:20 PM

नयी दिल्ली : भारतीय बिलियर्ड्स और स्नूकर महासंघ ने मशहूर क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी के नाम की देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म भूषण के लिये फिर सिफारिश की है. 15 बार के विश्व चैम्पियन आडवाणी का नाम पिछले साल भी भेजा गया था लेकिन उन्हें चुना नहीं गया.

बीएसएफआई सचिव एस बालासुब्रहमण्यन ने कहा ,‘‘ हमने लगातार दूसरी बार पंकज के नाम की सिफारिश की है. वह सम्मान का हकदार है और उम्मीद है कि इस बार उसे सम्मान मिलेगा.” आडवाणी को 2009 में पद्मश्री, 2005-06 में खेल रत्न और 2004 में अर्जुन पुरस्कार मिला है. पद्म पुरस्कारों के लिये नामांकन भेजने की आखिरी तारीख 15 सितंबर है. ये नामांकन और सुझाव प्रधानमंत्री द्वारा गठित पुरस्कार समिति के सामने रखे जायेंगे. विजेताओं का ऐलान गणतंत्र दिवस पर होगा.

Next Article

Exit mobile version