बाई ने भी रामचंद्रन को हटाने की मांग की

नयी दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन रामचंद्रन को हटाने की मांग जोर पकडती जा रही है और आज भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने भी विशेष आम सभा (एसजीएम) की बैठक बुलाकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की अपील की.... बाई अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता और महासचिव विजय सिन्हा ने आईओए को पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2015 7:34 PM

नयी दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष एन रामचंद्रन को हटाने की मांग जोर पकडती जा रही है और आज भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) ने भी विशेष आम सभा (एसजीएम) की बैठक बुलाकर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की अपील की.

बाई अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता और महासचिव विजय सिन्हा ने आईओए को पत्र लिखकर इस मामले पर मतदान के लिये एसजीएम बुलाने की मांग की. आईओए अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष को लिखे पत्र में बाई ने कहा, आईओए संविधान के नियम आठ खंड एक और दो के अनुसार भारतीय बैडमिंटन संघ आईओए अध्यक्ष एन रामचंद्रन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं.

उन्होंने पत्र में लिखा, हम आईओए अध्यक्ष एन रामचंद्रन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिये आपसे आईओए की विशेष आम सभा की बैठक जल्द से जल्द बुलाने की मांग करते हैं. दास गुप्ता अभी आईओए के उपाध्यक्ष हैं. बाई से पहले हॉकी इंडिया, भारतीय बाउलिंग महासंघ और झारखंड ओलंपिक संघ भी रामचंद्रन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग कर चुके हैं.