कॉमनवेल्थ गेम्स:भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल में पहुंची

ग्लास्गो : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 20वें कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत ने शनिवार को खेले गये सेमीफाइनल में मुकाबले में दो गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया. अब भारतीय टीम का कम से कम रजत पदक जीतना तय हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2014 7:59 AM

ग्लास्गो : भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 20वें कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. भारत ने शनिवार को खेले गये सेमीफाइनल में मुकाबले में दो गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया. अब भारतीय टीम का कम से कम रजत पदक जीतना तय हो गया है.

फाइनल में भारत का सामना रविवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की ओर से रमनदीप सिंह ने दो और आकाशदीप सिंह ने एक गोल किया. वहीं न्यूजीलैंड की टीम की ओर से साइमन चाइल्ड और निक हेग ने एक-एक गोल किया.